Book Title: Agam Ke Panno Me Jain Muni Jivan
Author(s): Gunvallabhsagar
Publisher: Charitraratna Foundation Charitable Trust

View full book text
Previous | Next

Page 36
________________ १२. उववाई सूत्र १७३) अष्टमंगल में आया हुआ श्रीवत्स-तीर्थंकर परमात्मा के हृदय का अवयव (आकार) है। १७४) अप्रतिहत ग्रामानुग्राम विहार यानि एक गाँव के पास में रहे हुओ दुसरे गाँव को उलंघे बिना उत्सुकता के अभाव रहित विहार । १७५) भगवान महावीर के कुछ साधु ‘मोक प्रतिमा' वहन करते हुए विचर रहे - मोक प्रतिमा यानि मुत्र का प्रारंभ परठने संबंधी के अंतर अभिग्रह यह प्रतिमा गाँव के बाहर, शरद ऋतु या ग्रीष्म ऋतु में की जाती है । इसमें ६-७ उपवास की तपस्या कीये भी यह मोक प्रतिमा का स्वीकार कीया जा सकता है। १७६) मोक प्रतिमा-यानि शरद ऋतु के प्रारंभ मे या ग्रीष्म ऋतु के अंत में गाँव-नगर के बाहर वन-पर्वत या गुफा में यह धारण करनी कल्पें, इसमें साधु को खुद का मुत्र खुद ही दिन में जीतना आवे उतना पिना होता है, रात को नहीं । उपवास से करे तो ७ दिन तक और आहार करके फीरे तो ६ दिन तक यह मोक प्रतिमा का वहन होता है । यह लघुमोक प्रतिमा। बडी मोक प्रतिमा में उपवास ८ दिन, या आहार करके करे तो७ दिन का विधान है । इसमें कृमी रहित-वीर्य रहित-चीकनाई रहीत और रक्तकण रहित मुत्र जीतना आये उतना सब पिने का विधान है । ऐसा छेद सूत्र के व्यवहार सूत्र में बताया गया है। १७७) प्रश्न - अरस विरस आहार यानि क्या ? उत्तर - अरस आहार यानि (रसरहित) हो गए जूने चावल इत्यादी का आहार, इसी प्रकार आंत-प्रांत आहार यानि जधन्य (हलके धान्य जैसे की वाल आदि का आहार)

Loading...

Page Navigation
1 ... 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86