________________
(घ) यह पुराने, क्षतिग्रस्त लाल रक्त कोषों को इकट्ठा करता है और
रक्त प्रवाह (blood stream) से विषैले पदार्थ, drugs, alcohol
और अन्य अशुद्ध पदार्थ (impurities) को अलग करता है। कुछ रासायनिक व्यर्थ पदार्थ का पित्त बन जाता है, जो कि गॉल ब्लैडर (gall bladder) में इकट्ठा हो जाता है। रक्त की sugar level (शर्करा स्तर) का ८० से १०० मिलीग्राम प्रति १०० मिली लीटर रक्त, अनुरक्षण (maintain) करने में सहायता करता है, किन्तु यह अग्नाशय के आन्तरिक स्त्रवण
इंसुलिन (Insulin) द्वारा नियंत्रित होता है। (च) Secretion of bile - पित्त के कुछ constituents जैसे bile
salts यकृत मे बनते है। अन्य constituents जैसे bile pigments reticulo-endothelial system में बनते हैं, जो यकृत द्वारा पित्त
में भेज दिये जाते हैं। (छ) वसा (fats) को तोड़कर कार्बोनिक एसिड (carbonic acid) तथा
पानी बनाता है। bile salts जो यकृत बनाता है, वह fats के पचाने और अवशोषण के लिए आवश्यक है।
गर्भावस्था में यह लाल रक्त कण बनाता है। (झ) नये रक्त कण बनाने के लिए, यह haematin का भंडार करता
(ट)
यह बहुत से plasma protein बनाता है। यह रक्त से bilirubin को अलग करता है। रक्त के clotting (थक्का बनाने) के लिए परमावश्यक prothrombin और fibrinogen का निर्माण करता है।
२.५८८