________________
श्रीहरिः
श्रीमद्वल्लभाचार्य
और उनके सिद्धान्त।
+
जगद्गुरु आचार्य चूडामणिश्रीभवल्लभाचार्य ।
श्रीमद्वल्लभाचार्य पुष्टिमार्ग का प्रवर्तन करनेवाले साक्षात् वैश्वानर, भक्तिमार्ग का भारतमें प्रचार करनेवाले वन्दनीय आचार्य एवं धर्मसूत्रों एवं ब्रह्मसूत्रोंपर भाष्य करनेवाले अद्भुत प्रतिभाशाली महापुरुष थे । सम्प्रदायमें आप श्रीमहाप्रभु की संज्ञासे प्रसिद्ध हैं । जगत् में आप प्रथम पंक्ति के भाष्यकार सर्वमान्य हैं । व्याससूत्रों पर भारतके प्रायः समस्त आचार्यों ने भाष्य लिखे हैं किन्तु उन सबों ने उन सन्नों का समन्वय अपने अपने सम्प्रदायमें किया है। किन्तु श्रीमदल्लभाचार्य ने श्रीव्याससूत्रों का यथार्थ अर्थ प्रकट किया है । आपने उन सूत्रों के अर्थ करनेमें कभी कष्टकल्पना अथवा दुराग्रह नहीं किया है यही उनकी सर्वमान्य विशेषता और महापुरुषत्व है । आपने वेद, सूत्र,