Book Title: Vallabhacharya aur Unke Siddhanta
Author(s): Vajranath Sharma
Publisher: Vajranath Sharma

View full book text
Previous | Next

Page 398
________________ २७४ श्रीमदल्लभाचार्य में भी उसी का आश्रय रखना चाहिये । भगवान् में अविश्वास का परित्याग कर आश्रय रखना चाहिये । प्रभु, भक्त की परीक्षा करने के लिये दुःख भेजते हैं। इस लिये उन्हें धैर्य पूर्वक सहन करना चाहिये । वह दुःख भगवदिच्छा से ही दूर हो सकता है। व्यर्थ महनत कर के ईश्वर पर अविश्वास प्रकट करना नहीं चाहिये ।। १३-सब प्रकार का अपमान और कठोरता, प्राणिमात्र में ईश्वर की भावना रखकर, सहन करे । १४-इन्द्रियों के विषयों का सर्वथा त्याग करना चाहिये। १५-इस लोक और परलोक के विषय में भगवान् श्रीकृष्णचन्द्र का ही आश्रय रक्खे । अन्याश्रय कभी न करे। १६-दुःख से बचने के लिये भय आवे तब सर्वथा भगवान् का आश्रय ग्रहण करे। १७-जीव से यदि अपराध हो जाय तो भी कृष्ण का आश्रय ग्रहण करने से अपराध की मुक्ति होती है । किसी कार्य की सिद्धि हो तो भी भगवान् ने सिद्ध किया यह माने और यदि कार्य की सिद्धि न भी हुई तो भी भगवान् की इच्छा ही ऐसी थी यह माने । इस प्रकार विचारने से दुःख नहीं होता। १८--अभिमान् कभी न करे । यहि कभी अभिमान् आजाय तो 'श्रीकृष्णः शरणं मम' इस मत्र का पाठ करले इस से अहंकार की निवृत्ति होती है। योग्य तो यह

Loading...

Page Navigation
1 ... 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405