________________
और उनके सिद्धान्त ।
इन उपर्युक्त बातों का समावेश इस 'विवेकधैर्याश्रय' ग्रन्थ में है ।
५९
कृष्णाश्रय - इस ग्रन्थ में जीवका एक श्रीकृष्ण ही रक्षक है इस बात का निरूपण कर जीव मात्र को श्रीकृष्ण शरण जाना चाहिये इस बातका उपदेश दिया है । लोक, देश, काल, तीर्थ, मन्त्र, सत्पुरुष सब कलियुगके दोष से दुष्ट हो गये हैं । इस लिये प्रभु ही सर्वथा रक्षक और सेव्य हैं । इन बातों का इसमें निरूपण किया गया है ।
चतुःश्लोकी - इस ग्रन्थमें चार श्लोकों के द्वारा पुष्टि - मार्गीय चार पुरुषार्थो का वर्णन है ।
भक्तिमार्ग में प्रभु सेवा ही 'धर्म' है । श्रीकृष्ण ही वैष्णवों के लिये 'अर्थ' हैं । प्रभुके मुखारविन्द का दर्शन ही वैष्णवों के लिये 'काम' है और प्रभु के वास्तविक दासों में स्वीकार हो यही पुष्टिमार्गीय 'मोक्ष' है । इन्हीं बातों का संक्षेप में श्लोक चतुष्टय में आपश्रीने निरूपण किया है ।
-
भक्तिवर्धिनी — इस ग्रन्थ में प्रभु पर भक्ति बढै उसका उपाय बतलाया है ।
प्रभुकी नवधा भक्ति अवश्य करता रहै । इस से प्रभु में प्रेम उत्पन्न होगा । प्रभु में जब आसक्ति होती है तो जगद्वर्ती यावत्पदार्थ सारहीन लगते हैं और उनपर से आसक्ति