Book Title: Terapanth Mat Samiksha
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Abhaychand Bhagwan Gandhi

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ६ तेरापंथ-मेत समीक्षा । www. हुआ, परन्तु भीखमजीके चेले भारमकने श्रद्धा छोडी नहीं । पश्चात् रुघनाथजीने भिखुनजी से कहा : ' बगडी में वखताजी ढुंढिये, वच्छरामजी ओसवाल, राजनगर के श्रावक लालजी पोरवाड, इन तीनोंकी तुमने श्रद्धा हटाई है, इस लिये तुम वहाँ जाकरके ठिकाने लाओ । उन लोगों को तुम ही समझा सकोगे, वहाँसे आप आज्ञा लेकरके East आए । यहाँपर तो आपको 'लेने गई पून तो खोआई खसम' जैसा हुआ । आएये तो वखते ढूंढकको समझाने । परन्तु प्रत्युत वखता ढूंढिया आपहीको उपालम्भ ( ठपका ) देने लगा । वखता ढूंढने कहा:- देखो ! अपने सब करके यह ठीक कियाथा, और फिर तुमे तो रुगनाथजीके पास जाकरके फँस गए। यह क्या किया ?' बस ! ऐसे २ बहुत से बचन सुना करके फिर चक्कर घुमाया। फिर दो चार महीने बाद भिखुनजी रुपनाथजी के पास आए। फिर भी आहार पाणी साथ नहीं किया । तत्र रुपनाथजीके भाई जेमलजीके पास भि खुनजी गए । जेमलजीको और रुपनाथजीको द्वेष हुआ । छे महीने तक पंचायत होती रही। किन्तु अपना मत नहीं छोडा ! भिखुनजीने अंदर अंदरसे साधुओंको और गृहस्थोंको अपने पक्षमें ले लिये थे । रुघनाथजीने प्रायश्चित्त लेकर के समुदाय में रहने को बहुत कुछ कहा | परन्तु अब वह कैसे मान सकताथा । क्योंकि उसके पक्ष में और भी लोग मिल गये थे। रुपनाथजीने बहुत कुछ समझाया, परन्तु नहीं समझा, तब ' विगडा पान बिगाडे चोली, बिगडा साधु बिगाडे टोली' इस नियमानुसार रुपनाथजीने उसको सं० १८१५ चैत्र शुदि ९ शुक्रवार के दिन · /

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98