Book Title: Shrutsagar 2014 07 Volume 01 02
Author(s): Kanubhai L Shah
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org SHRUTSAGAR JULY 2014 व्यवहार कुशलता, वाक्पटुता, कर्तव्य परायणता आदि गुणों से जो विभूषित हैं, • मानवमात्र के लिये जिनका देदीप्यमान जीवन प्रेरणास्पद एवं वरदान है. * जिनशासन के उन्नयन हेतु समर्पित जिनका संपूर्ण जीवन है. * अपनी मधुर वाणी से लाखों श्रोताओं को जिन्होंने धर्माभिमुख किया है. • जिनशासन के गौरव में जिन्होंने चार चाँद लगा दिये हैं. 6 Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir * मानव मात्र के उपकार हेतु जो सतत् प्रयासरत हैं. • जैन-दर्शन व प्राच्य विद्या के क्षेत्र में अवगाहन करने वालों के लिए जो रत्नाकर तुल्य हैं. श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा की स्थापना जिनकी सत्प्रेरणा से हुई हैं. * आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर, कोवा जिनकी अगरकृति है. • विश्वमैत्रीधाम बोरीजतीर्थ के ऐतिहासिक जिनमंदिर निर्माण के जो प्रेरक हैं. * श्री सीमंधर जिन मंदिर, महेसाणा के निर्माण में जिनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. : भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर के जो संरक्षक हैं. : जिनभक्ति व शासनप्रभावना के प्रति जो पूर्ण समर्पित हैं. * वात्सल्य, करुणा, दया और प्रेम की जो प्रतिमूर्ति हैं. : जिनकी भाषा की सरलता, स्पष्ट वकृत्व, अभिप्राय की गंभीरता व प्रस्तुति की मौलिकता है. * जिनके ओजस्वी प्रवचनों से व्यक्ति और समाज में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. यशस्वी ऐतिहासिक कार्य : : बाल- दीक्षा-प्रतिबन्ध प्रस्ताव को निरस्त कराकर पुनः बाल- दीक्षा का प्रारम्भ कराया. शत्रुंजय महातीर्थ के बाँध में होनेवाली मछलियों को जीव-हिंसा पर रोक लगवाई. * मुम्बई महानगरपालिका के द्वारा विद्यालय के बच्चों को अल्पाहार में फूड-टॉनिक के रूप में अण्डा दिए जाने के निंदनीय प्रस्ताव को खारिज करवाया. * राजस्थान सरकार द्वारा ट्रस्टों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने के अध्यादेश को राज्यपाल को कुशल युक्तियों के द्वारा समझा कर वापस कराया. For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 84