Book Title: Shrutsagar 2014 07 Volume 01 02 Author(s): Kanubhai L Shah Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba View full book textPage 8
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org SHRUTSAGAR JULY 2014 व्यवहार कुशलता, वाक्पटुता, कर्तव्य परायणता आदि गुणों से जो विभूषित हैं, • मानवमात्र के लिये जिनका देदीप्यमान जीवन प्रेरणास्पद एवं वरदान है. * जिनशासन के उन्नयन हेतु समर्पित जिनका संपूर्ण जीवन है. * अपनी मधुर वाणी से लाखों श्रोताओं को जिन्होंने धर्माभिमुख किया है. • जिनशासन के गौरव में जिन्होंने चार चाँद लगा दिये हैं. 6 Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir * मानव मात्र के उपकार हेतु जो सतत् प्रयासरत हैं. • जैन-दर्शन व प्राच्य विद्या के क्षेत्र में अवगाहन करने वालों के लिए जो रत्नाकर तुल्य हैं. श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा की स्थापना जिनकी सत्प्रेरणा से हुई हैं. * आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर, कोवा जिनकी अगरकृति है. • विश्वमैत्रीधाम बोरीजतीर्थ के ऐतिहासिक जिनमंदिर निर्माण के जो प्रेरक हैं. * श्री सीमंधर जिन मंदिर, महेसाणा के निर्माण में जिनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. : भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर के जो संरक्षक हैं. : जिनभक्ति व शासनप्रभावना के प्रति जो पूर्ण समर्पित हैं. * वात्सल्य, करुणा, दया और प्रेम की जो प्रतिमूर्ति हैं. : जिनकी भाषा की सरलता, स्पष्ट वकृत्व, अभिप्राय की गंभीरता व प्रस्तुति की मौलिकता है. * जिनके ओजस्वी प्रवचनों से व्यक्ति और समाज में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. यशस्वी ऐतिहासिक कार्य : : बाल- दीक्षा-प्रतिबन्ध प्रस्ताव को निरस्त कराकर पुनः बाल- दीक्षा का प्रारम्भ कराया. शत्रुंजय महातीर्थ के बाँध में होनेवाली मछलियों को जीव-हिंसा पर रोक लगवाई. * मुम्बई महानगरपालिका के द्वारा विद्यालय के बच्चों को अल्पाहार में फूड-टॉनिक के रूप में अण्डा दिए जाने के निंदनीय प्रस्ताव को खारिज करवाया. * राजस्थान सरकार द्वारा ट्रस्टों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने के अध्यादेश को राज्यपाल को कुशल युक्तियों के द्वारा समझा कर वापस कराया. For Private and Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 84