Book Title: Shraddhvidhi Prakaranam Bhashantar
Author(s): Jayanandvijay
Publisher: Jayanandvijay

View full book text
Previous | Next

Page 309
________________ 298 श्राद्धविधि प्रकरणम् - वास्तविक अमृत हो तो भी किसी समय उपयोग न करने से प्रकृति को अनुकूल न हो तो वही विष समान हो जाता है, ऐसा नियम है, तथापि हितकारी वस्तु का सात्म्य न हो तो भी उसीको उपयोग में लेना, और अपथ्य वस्तु सात्म्य हो तो भी न वापरना चाहिए। 'बलिष्ठ पुरुष को सर्व वस्तुएं पथ्य (हितकारी) हैं।' ऐसा सोचकर कालकूट विष भक्षण करना अनुचित है। विषशास्त्र का जाननेवाला मनुष्य सुशिक्षित होता है, तो भी किसी समय विष खाने से मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। और भी कहा है कि जो गले के नीचे उतरा वह सब अशन कहलाता है? इसीलिए चतुरमनुष्य को गले के नीचे उतरे वहां तक क्षणमात्र सुख के हेतु जीभ की लोलुपता नहीं रखनी चाहिए। ऐसा वचन है, अतएव जीभ की लोलुपता भी छोड़ देनी चाहिए। तथा अभक्ष्य, अनंतकाय और बहुत सावद्य वस्तु भी व्यवहार में नहीं लानी चाहिए। अपने अग्नि बल के अनुसार परिमित भोजन करना चाहिए। जो परिमित भोजन करता है, वह बहु भोजन करने के समान है। अतिशय भोजन करने से अजीर्ण, वमन, विरेचन (अतिसार) तथा मृत्यु आदि भी सहज में ही हो जाते हैं। कहा है कि हे जीभ ! तू भक्षण करने व बोलने का परिमाण रख । कारण कि, अतिशय भक्षण करने तथा अतिशय बोलने का परिणाम भयंकर होता है । है जीभ ! जो तू दोषरहित तथा परिमित भोजन करे, और जो दोष रहित तथा परिमित बोले, तो कर्मरूप वीरों के साथ लड़नेवाले जीव से तुझको जयपताका मिलेगी ; ऐसा निश्चय समझ । हितकारी, परिमित और परिपक्व भोजन करनेवाला, बायीं करवट से सोनेवाला, हमेशा चलने फिरने का परिश्रम करनेवाला, मलमूत्र त्याग करने में विलंब न करनेवाला और स्त्रियों के सम्बन्ध में अपने मन को वश में रखनेवाला मनुष्य रोगों को जीतता है । व्यवहारशास्त्रादिक के अनुसार भोजन करने की विधि इस प्रकार है अतिशय प्रभातकाल में, बिलकुल सन्ध्या के समय, अथवा रात्रि में तथा गमन करते भोजन न करना। भोजन करते समय अन्न की निन्दा न करना, बायें पैर पर हाथ भी न रखना तथा एक हाथ में खाने की वस्तु लेकर दूसरे हाथ से भोजन न करना । खुली जगह में, धूप में, अन्धकार में अथवा वृक्ष के नीचे कभी भी भोजन न करना । भोजन करते समय तर्जनी अंगुली खडी न रखना। मुख, वस्त्र और पग धोये बिना, नग्नावस्था से, मैले वस्त्र पहनकर तथा बाये हाथ में थाली लेकर भोजन न करना । एक ही वस्त्र पहनकर, सिर पर भीगा हुआ वस्त्र लपेटकर, अपवित्र शरीर से तथा जीभ की अतिशय लोलुपता रखकर भोजन न करना । पैर में जूते पहनकर, चित्त स्थिर न रखकर, केवल जमीन पर अथवा, पलंग पर बैठकर, उपदिशा अथवा दक्षिण दिशा को मुखकर तथा पतले आसन पर बैठकर भोजन न करना । आसन पर पैर रखकर तथा श्वान, चांडाल और पतित लोगों की दृष्टि पड़ती हो ऐसे स्थान में भोजन न करना। फूटे हुए तथा मलीन पात्र में भी भोजन न करना । अपवित्र वस्तुओं द्वारा उत्पन्न हुआ, गर्भहत्या आदि करनेवाले लोगों का देखा हुआ, रजस्वला स्त्री का स्पर्श किया हुआ

Loading...

Page Navigation
1 ... 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400