________________
सन्देश
Ob
हरनाम दास जौहर HARNAM DAS JOHAR SPEAKER, PUNJAB LEGISLATIVE ASSEMBLY, CHANDIGARH.
दिनांक : २९ अगस्त, १९९४
हर्ष का विषय है कि युग पुरुष उपाध्याय श्री पुष्कर मुनि जी के श्रद्धार्थ स्मृति ग्रन्थ प्रकाशित किया जा रहा है।
मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने एवं उसका सही मार्ग दर्शन करने हेतु श्री पुष्कर मुनि जैसी महान-विभूतियां कभी कभार इस भूमि पर अवतरित होती हैं जो अपना समस्त जीवन लोक कल्याण में अर्पित करते हुए विश्व बन्धुत्व का पाठ पढ़ाने के लिए जीवन पर्यन्त प्रयत्नशील रहती हैं। इसी भ्रातृवाद एवं प्रेम के सन्देश को फैलाने वाले पुष्कर मुनि जी ने न केवल साठ हजार किलोमीटर की यात्रा की, अपितु मानवता को अपने लेखन कार्यों से भी सही मानव धर्म निभाने की प्रेरणा दी। पुष्कर मुनिजी द्वारा दिखलाएँ गए भ्रातृवाद एवं प्रेम के मार्ग पर चल कर अनेकानेक । विभीषिकाओं के घेरे में घिरा हुआ मानव समाज अपने जीवन को सफल एवं समृद्ध बना सकता है।
मैं स्मृति ग्रन्थ की सफलता की कामना करता हूँ।
(हरनाम दास मौहर)
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org