Book Title: Pradyumna Charitra Author(s): Dayachandra Jain Publisher: Mulchand Jain View full book textPage 7
________________ * श्रीः प्रद्युम्न चरित्र । * पहिला परिच्छेद * चीन काल से भारत वर्ष में द्वारका नगरी प्रसिद्ध प्रा है । विश्वविख्यात कृष्ण नारायण वहीं के अधिपति थे । वे बड़े प्रतापी, पराक्रमी और शुरवीर राजा थे। उन्हों ने वाल्यावस्था में ही कंसादि शत्रुओं का विनाश किया था । गोवर्धन पर्वत को उठाकर उसके नीचे गाय के बछड़ों की रक्षा की थी। यमुना नदी में काले नागको नाथा था । जरासिंधु के भाई अपराजित को संग्राम भूमि में नष्ट किया था । उनके बल को देख कर मनुष्यों की तो क्या बात, देवता भी थर थर काँपते थे । सत्यभामा उनकी पट्टरानी थी, जो पति के समान सर्व गुण सम्पन्न थी; और जिसके रूप लावण्य को देखकर देवाङ्गनाएँ भी शर्माती थीं। कृष्ण महाराज जिन धर्म के सच्चे भक्त और उपासक थे । पूर्वोपार्जित पुण्य के उदय से अनेक प्रकार की राज्य विभूति और धन धान्यादिक सम्पदा को भोगते हुए भीPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 98