________________
. २६ : जो आत्म-स्वरूप में सस्थित होते हुए भी
सर्व व्यापी है सम्पूर्ण लोक व्यवहार-व्यापारो के वेत्ता होने पर भी
परम अकिंचन है इच्छाओं का अस्तित्व न होने पर भी
जिनके सर्वांग से दिव्य-ध्वनि खिरती है
जाग्रत उपादन वाले भव्य जीवो को जिनकी ध्वनि जड होते हुए भी समर्थ निमित्त बनती है
ऐसे
समवशरण-साम्राज्य के एकच्छन निलप्त सम्राट अरहत प्रभ
श्री महावीर स्वामी की
मागलिग शरण मे
अपना आत्म-सर्मपण करता हू परम-पुनीत पच्चीस वें शतक पर भाव-भीनी विनयाञ्जलि
__ अर्पयिता :
चौधरी आइल मिल्स स्टेशन रोड खुरई (जिला सागर) म प्र. (विशुद्ध खाने का तेल बनाने मे शासन से स्वर्ण पदक प्राप्त)