Book Title: Laghu Siddhant Kaumudi me aaye hue Varttiko ka Samikshatmaka Adhyayan
Author(s): Chandrita Pandey
Publisher: Ilahabad University
View full book text
________________
34
करने के लिए भट्टोजि दीक्षित ने 'सिद्धान्तकौमुदी' ग्रन्थ रचा। सम्मृति समस्त .
भारतवर्ष में पाणिनीय व्याकरण का अध्ययन-अध्यापन इसी सिद्धान्त कौमुदी के
आधार पर प्रचलित है ।
मटोजि दीक्षित ने सिद्धान्त कौमुदी की रचना से पूर्व 'शब्द कौस्तुभ' लिखा था । यह पाणिनीय व्याकरण की सूत्रपाठानुसारी विस्तृत व्याख्या है ।
टोजि दीक्षित महाराष्ट्रिय ब्राह्मण है। इनके पिता का नाम लक्ष्मीधर था । पण्डित राज जगन्नाथ कृत प्रौद मनोरमा खण्डन से प्रतीत होता है कि मोजि दीक्षित ने नृसिंह पुत्र शेषकृष्ण से व्याकरण शास्त्र का अध्ययन किया था । मोजी दीक्षित ने भी 'शब्दकौस्तुभ' में प्रक्रियाप्रकाशकार शेषकृष्ण के लिए गुरु शब्द का व्यवहार किया है। दीक्षितजी का समय 1570 से 1650 के मध्य स्वीकार किया गया
है
का खण्डन स्थान-स्थान पर किया
ति
गण्या
cोजि दीक्षित ने स्वयं सिद्धान्त कौमुदी की व्याख्या लिखी है । यह 'प्रौद मनोरमा' के नाम से प्रसिद्ध है। इसमें प्रक्रिया को मुदी और उसकी टीकाओं का खण्डन स्थान-स्थान पर किया है । दीक्षित जी ने 'यथोत्तरं मुनीनां प्रामाण्या पर बहुत बल दिया है। प्राचीन ग्रन्धका र अन्य वैयाकरणों के मतों का भी प्राय: संग्रह करते रहे हैं परन्तु मटीजि दीक्षित ने इस प्रक्रिया का सर्वथा इच्छेद कर दिया।
भोजि दीक्षित कृत 'प्रौढमनोरमा' पर उसके पौत्र हरि दीक्षित ने