Book Title: Laghu Siddhant Kaumudi me aaye hue Varttiko ka Samikshatmaka Adhyayan
Author(s): Chandrita Pandey
Publisher: Ilahabad University
View full book text
________________
143
इसका फल तो वार्त्तिकका र
इसलिए प्रस्थः, प्रश्न:,
वहाँ पर इससे 'क प्रत्यय' का विधान होता है । स्वयं 'हिस्थास्ना' आदि के द्वारा निर्देश किया है । अविधः, विघ्न, आयुधम् इत्यादि प्रयोग सिद्ध होते हैं । 'घ' में इसकी साधुता नहीं होती है ।
I
अल्वादिभ्यः क्तिन्निष्ठाव दाचय
+2 'ल्वादिभ्यः इस सूत्र
के भाष्य में यह वार्त्तिक पठित है । 'कारान्त ल्वादियों' से परे 'क्तिन्' प्रत्यय को निष्ठा के कार्य जैसा अति आदेश इस सूत्र से होता है । अतः कीर्णिः, गीर्णिः इत्यादियों में 'रदाभ्याम्' इससे 'क्तिन् तकार' को 'नत्व' होता है । 'नत्व' का ही अतिदेश इस सूत्र से होता है, न तु अन्य निष्ठा, विहित कार्यों का । 'लूनि:, पूनि इत्यादियों में 'ल्वादिभ्य: ' से 'नत्व' होगा |
सम्पादिभ्यः क्विप्
4 'रोगाख्यायाण्वुल् बहुल म्
सूत्र के भाष्य में यह वार्तिक पढ़ा गया है । 'सम्पादियों' से स्त्री अर्थ में इससे 'क्विप्' को विधान होता है । सम्पत्, आयत् इत्यादि सिद्ध होता है ।
::0::
1. लघु सिद्धान्तकौमुदी, उत्तर कृदन्त प्रकरणम्, पृष्ठ 787. 2. अष्टाध्यायी 8/2/44.
3. लघु सिद्धान्त कौमुदी, उत्तर कृदन्त प्रकरणम्, पृष्ठ 787. 4. अष्टाध्यायी 3/3/108.