________________
भौगोलिक दशा
४२१ गोकुल' : उत्तर प्रदेश में मथुरा से पांच मील दक्षिण, दक्षिण-पूर्व में गोकुल है ।
चक्रधर : पुण्डरीक देश में चक्रधर नगर है।'
चन्दनवन : भरत क्षेत्र के दक्षिणी तट पर चन्दनपुर नगर है । चन्दनपुरी आधुनिक चन्दनपुरी है, जो एलोरा के लगभग ४५ मील दूर पश्चिमोत्तर में भालेगांव से तीन मील दूर दक्षिण-पश्चिम में गिरणा नदी के तट पर स्थित एक कस्बा है।'
चन्द्रपुर : जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में विजयार्ध पर्वत की दक्षिणी श्रेणी पर चन्द्रपुर नगर है। इसका तादात्म्य आधुनिक चांदपुर से किया जा सकता है, जो सिवनी के दक्षिण और वेन गंगा नदी के पश्चिम में स्थित है।'
चम्पा : भरत क्षेत्र में अंग देश की राजधानी चम्पा थी। यह बिहार में भागलपुर से पश्चिम चार मील दूर स्थित थी।"
चित्रकूट" : यह इलाहाबाद से दक्षिण-पश्चिम पैंसठ मील दूर बांदा जिले में स्थित है । यह कालिंजर से बीस मील उत्तर-पूर्व में है । २
छत्रपुर : भरतपुर में छत्रपुर नगर था ।"छत्राकारपुर में महावीर पूर्व जन्म में उत्पन्न हुए थे । सम्भवतः यह मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला है ।
जयपुर' : यह आधुनिक राजस्थान की राजधानी है। .
१. महा ७०।१३४ २. लाहा-वही, पृ० १८२ ३. पद्म ६४।५० ४. हरिवंश २०२४ ५. वही ६०८१
लाहा-वही, पृ० २४७
पद्म ६।४०२, २०।२२१, ६४।६; महा १६॥५२, ५४।१६३, ७१।४०५ ८. लाहा-वही, पृ० ५२०-५२१
पम ८।३०१, २०१५; हरिवंश १६।११७; महा ६७।२, ७५।८२ १०. लाहा-वही, पृ० ३६१ ११. महा १६१५१ १२. लाहा-वही, पृ० १२५ १३. महा ५६२५४ १४. पद्म २०११६; हरिवंश ६०।१४६ १५. लाहा-वही, पृ० ५३० १६. हरिवंश २४।३०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org