________________
५०२
१८.
१६.
२०.
२१.
२२.
२३.
२४.
जैन पुराणों का सांस्कृतिक अध्ययन
५- आभूषण
किरीट : ( पृ० १५३) चक्रवर्ती तथा सम्राटों द्वारा धारण किया जाने वाला सिर का बहुमूल्य आभूषण (अमरावती फलक ७, चित्र ८ ) ।
किरीटी : ( पृ० १५३) यह किरीट से छोटा होता था ।
उत्तंस : पृ० १५४) आकार में किरीट और मुकुट से छोटा, सुन्दर और बहुमूल्य ।
पट्ट: ( पृ० १५४ ) यह स्वर्ण का होता था तथा पगड़ी बाँधते थे ।
परन्तु
Jain Education International
दोनों से
कुन्तली : ( पृ० १५४) आकार में किरीट से बड़ा तथा कलगी के साथ धारण करने योग्य |
ऊपर पट्ट के रूप में
सीमान्तक मणि: ( पृ० १५४) स्त्रियों के माँग का आभूषण (अहिच्छत्र में मिट्टी के खिलौने, द्रष्टव्य - अग्रवाल - वही, चित्र १६ ) ।
For Private & Personal Use Only
मुकुट : ( पृ० १५३ ) इसमें चूड़ामणि तथा कलगी भी होता था । यह किरीट से कम मूल्यवान् ( अजन्ता फलक ७८ ) ।
www.jainelibrary.org