Book Title: Jain Puranoka Sanskrutik Adhyayana
Author(s): Deviprasad Mishra
Publisher: Hindusthani Academy Ilahabad

Previous | Next

Page 536
________________ ५०२ १८. १६. २०. २१. २२. २३. २४. जैन पुराणों का सांस्कृतिक अध्ययन ५- आभूषण किरीट : ( पृ० १५३) चक्रवर्ती तथा सम्राटों द्वारा धारण किया जाने वाला सिर का बहुमूल्य आभूषण (अमरावती फलक ७, चित्र ८ ) । किरीटी : ( पृ० १५३) यह किरीट से छोटा होता था । उत्तंस : पृ० १५४) आकार में किरीट और मुकुट से छोटा, सुन्दर और बहुमूल्य । पट्ट: ( पृ० १५४ ) यह स्वर्ण का होता था तथा पगड़ी बाँधते थे । परन्तु Jain Education International दोनों से कुन्तली : ( पृ० १५४) आकार में किरीट से बड़ा तथा कलगी के साथ धारण करने योग्य | ऊपर पट्ट के रूप में सीमान्तक मणि: ( पृ० १५४) स्त्रियों के माँग का आभूषण (अहिच्छत्र में मिट्टी के खिलौने, द्रष्टव्य - अग्रवाल - वही, चित्र १६ ) । For Private & Personal Use Only मुकुट : ( पृ० १५३ ) इसमें चूड़ामणि तथा कलगी भी होता था । यह किरीट से कम मूल्यवान् ( अजन्ता फलक ७८ ) । www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569