________________
रखकर और अधिक मेहनत करें। बड़ी लाइन को मिटाकर छोटी करने की कोशिश न करें बल्कि अपनी लाइन बड़ी खींचें। ___ याद रखें कि ईश्वर ने हमारे ऊपर महती कृपा कर हमें मानव-जन्म दिया है। जीवन का विकास, व्यक्तित्व का निर्माण, सफलता और समृद्धि, सब आपके पुरुषार्थ का परिणाम है। प्रारब्ध प्रभु के हाथ में है और पुरुषार्थ आपके हाथ में है। हमेशा इस बात को याद रखें कि प्रारब्ध उन्हीं को मिलता है, जो उसे प्राप्त करने के लिए पुरुषार्थ करते हैं। अच्छी तक़दीर + अच्छी तदबीर अर्थात् अच्छा भाग्य + अच्छा पुरुषार्थ = सफलता, श्रेष्ठता, सौभाग्य।
| 51
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org