________________
सकारात्मक सोच की चामत्कारी शक्ति
इंसान की हर ऊँचाई के पीछे इंसान की सकारात्मक और रचनात्मक सोच ही सीढ़ी का काम करती है। आप अपनी सोच को पॉज़िटिव और क्रिएटिव बनाकर देखें तो सही आप आसमान में भी सीढ़ी लगाने में सफल हो जाएँगे। जहाँ दुनिया के लिए सारी खिड़कियाँ बंद हो चुकी होंगी वहाँ आपके लिए प्रगति की एक खिड़की अवश्य खुल जाएगी। किस्मत के भरोसे मत रहिए, कर्मयोग का भरोसा कीजिए। इंसान का कर्म वह कामधेनु है जिससे अतीत में कभी राजा दिलीप ने वरदान पाया था, वर्तमान में आप उससे वरदान पा सकते हैं।
इंसान की सफलता का पहला पायदान सकारात्मक सोच है। सकारात्मक सोच से जहाँ इंसान की मानसिकता स्वस्थ और प्रसन्न रहती है, वहीं उसका कैरियर, व्यापार और रिस्तों-नातो में भी पॉज़िटिव असर आता है। सकारात्मक सोच के अभाव में चिंता और तनाव में बढ़ोतरी होती है। सकारात्मक सोच आदमी के मिजाज को ठीक रखता है, उसके व्यवहार को विनम्र बनाता है, हर समस्या के बीच समाधान का दीप जलाता है। 138
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org