________________
प्रतिक्रमण सूत्र । स्वरूप दिखाईदेने वाली, और द्वादशाङ्गी वाणी की अधिष्ठात्री हे श्रुत-देवि ! तू मुझे संसार से पार होने का वरदान दे॥४॥
२२-पुक्खर-वर-दीवड्ढे सूत्र । * पुक्खरवरदीवड्ढे, धायइसंडे अ जंबुदी ।
भरहेरवयविदेहे धम्माइगरे नमसामि ॥१॥ अन्वयार्थ—'जंबुदीवे' जम्बूद्वीप के 'धायइसंडे' धातकी खण्ड के 'अ' तथा 'पुक्खरवरदीवड्डे' अर्ध पुष्करवर-द्वीप के 'भरहेरवयविदहे' भरत, ऐरवत और महाविदेह क्षेत्र में 'धम्माइगरे' धर्म की आदि करने वालों को [ मैं ] 'नमंसामि' नमस्कार करता हूँ॥१॥
भावार्थ-जम्बूद्वीप, धातकी-खण्ड और अर्ध पुष्कररद्वीप के भरत, ऐरवत, महाविदेह क्षेत्र में धर्म की प्रवृत्ति करने वाले तीर्थङ्करों को मैं नमस्कार करता हूँ। ॥१॥
१-१ आचाराग, २ सूत्रकृताजा, ३स्थानाङ्ग, ४ समवायाज, ५ व्याख्याप्राप्ति-भगवती, ६ ज्ञाता-धर्मकथा, ७ उपासकदशाङ्ग, ८ अन्तकृत्दशाह, ९ अनुत्तरोपपातिकदशाङ्ग, १० प्रश्नव्याकरण, ११ विपाक और १२ दृष्टिवाद, ये बारह अङ्ग कहलाते हैं । इन अङ्गों की रचना तीर्थकर भगवान् के मुख्य शिष्य जो गणधर कहलाते हैं वे करते हैं। इन अशा में गूंथी गई भगवान् की वाणी को 'द्वादशाङ्गी वाणी' कहते हैं । . * पुष्करवरद्वीपार्थे धातकीषण्डे च जम्बूद्वीपे च ।
भरतैरवतविदेहे धर्मादिकरानमंस्यामि ॥१॥