Book Title: Devsi Rai Pratikraman
Author(s): Sukhlal
Publisher: Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 270
________________ परिशिष्ट । तेषां श्रीतीर्थयात्रा फलमतुलमलं जायते मानवानां, कार्याणां सिद्धिरुच्चैः प्रमुदितमनसां चित्तमानन्दकारी | १० | सार- इन दस श्लोकों में से नौ श्लोकों के द्वारा तो तीर्थों को नमस्कार किया है और दसवें श्लोक में उस का तीर्थ-यात्रा तथा कार्यसिद्धिरूप फल बतलाया है । पहिले श्लोक से दिव्य स्थानों में स्थित चैत्यों को; दूसरे और तीसरे श्लोक से वैताढ्य आदि पर्वतीय प्रदेशों में स्थित चैत्यों को; चौथे, पाँचवे और छठे श्लोक से आघाट आदि देशों में स्थित चैत्यों को; सातवें श्लोक से चन्द्रा आदि नगरियों में स्थित चैत्यों को और आठवें तथा नौवें श्लोक से प्राकृतिक, मानुषिक, दिव्य आदि सब स्थानों में स्थित चैत्यों को नमस्कार किया है। [ परसमयतिमिरतरणि । ] परसमय तिमिरतरणिं, भवसागरवारितरणवरतरणिम् । रागपरागसमीरं वन्दे देवं महावीरम् ॥ १॥ भावार्थ - मिथ्या मत अथवा बहिरात्मभाव रूप अन्धकार को दूर करने के लिये सूर्य समान, संसाररूप समुद्र के जल से फार करने के लिये नौका - समान और कर फेंक देने के लिये वायु-समान; ऐसे रागरूप पराग को उड़ा श्रीमहावीर भगवान् को मैं नमन करता हूँ ॥ १ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298