Book Title: Chhahadhala
Author(s): Daulatram Pandit, Hiralal Nyayatirth
Publisher: B D Jain Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 142
________________ . चौथी ढाल है। प्रयोजन को बिना विचारे आवश्यकता से अधिक किसी कामको करना या कराना सो असमीक्ष्याधिकरण नामका पाँचवाँ अतिचार है । जैसे भोजन करने को बैठते समय यदि एक लोटा जलकी आवश्यकता है तो हंडा जल भरकर बैठना, इसी प्रकार घास, लकड़ी आदि लाने वाले किसी आदमीसे कहना कि गाड़ी भर करलेते आओ। जितनेसे हमें प्रयोजन होगा, हम रख लेंगे, बाकी बिकवा देंगे खरीदने वाले अधिक हैं, इत्यादि । ... - अब चार शिक्षाव्रतोंके अतिचार कहते हैं:--: ........... - (१) सामायिक शिक्षाव्रतके अतिचार–सामायिकको करते समय मनको इधर-उधर चलायमान करना, स्थिर नहीं रखना मनोदुःप्रणिधान नामका पहला अतिचार है । सामायिकके समय *कन्दर्प कौत्कुच्यं मौखर्यमतिप्रसाधनं पंच । - असमीक्ष्य चाधिकरणं व्यतीतयोऽनर्थदंडकृद्विरतेः ।। रत्नक. "यथाऽऽहारकृते यावज्जलेनास्ति प्रयोजनम् । नेतव्यं तावदेवात्र दूषणं चान्यथोदितम् ।।१४५।। - लाटीसं० सर्ग०६ * यथा बहुमपि कटमानयत, यावता मे प्रयोजनं तावदहं . ऋष्यामि, शेषमन्ये वहवोऽर्थिनः सन्ति तेऽपि ऋष्यन्ति, अहं . विक्राययिष्यामीत्येवमनालोच्य बहारम्भतृणाजीविभिः कारयति ॥ सागारधर्मा० टीका अ०५ श्लो० १२.

Loading...

Page Navigation
1 ... 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206