Book Title: Chhahadhala
Author(s): Daulatram Pandit, Hiralal Nyayatirth
Publisher: B D Jain Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 178
________________ पांचवीं ढाल और चारित्रको धारण करो। मनुष्य गतिसे ही चारित्र, तप ध्यान आदिका होना संभव है और इसीसे ही मोक्षकी प्राप्ति होती है । जो ऐसे उत्तम नर-भव को पाकर इन्द्रिय-विषयोंमें रमण करते है, वे भस्म (राख) के लिए दिव्य रत्नको जलाते हैं, उन जैसा कोई मूर्ख और अज्ञानी नहीं है। __ऐसा जानकर हे आत्मन् ! कर्मोदयसे उत्पन्न हुई समस्त पर्यायोंको, समस्त संयोगों और सम्बन्धोंको 'पर' जानकर छोड़ और अपना आत्मा ही 'स्व-द्रव्य' है, वही उपादेय है ऐसा दृढ़ निश्चय कर । यही सद्-ज्ञान है और यही बोधि है । ऐसा वार-वार चिन्तवन करना सो बोधि-दुर्लभ भावना है, इस भावनाके निरन्तर भानेसे रत्नत्रय की प्राप्ति होती है और आत्मा सदा सावधान और जागरूप रहता है । अब धर्मभावना का वर्णन करते हैं : * सर्वार्थ सिद्धि अ०८ सू० ७ * मधुश्रगईए वितश्रो मशुअगईए महव्वयं सयलं । मशुअगईए झाणं मशुअगईए विणिवाएं ॥२६६॥ इय दुलहं मगुयशं लहिऊणं जे रमंति विसरसु । ते लहिय दिव्वरयणं भूइणिमित पजालंति ॥३०॥ स्वामिका • कम्मुदयजपज्जाया हेयं खा प्रोबसमियणागां खु। सगदवमुवादेयं णिच्छिति होदि सण्णाणं ।।४।। बारस-अणुवेक्खा

Loading...

Page Navigation
1 ... 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206