Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 01
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 179
________________ आगमसूत्र - हिन्दी अनुवाद [ ४५० ] हे विज्ञ ! ओद्देशिक, क्रीतकृत, प्रामित्य (उधार लिये गए ) आहृत पूतिनिर्मित और अनेषणीय आहार को समझो / त्यागो । १७८ [ ४५१] हे विज्ञ ! आशूनि ( शक्ति-वर्धक) अक्षिराग, रसासक्ति, उत्क्षालन और कल्क ( उबटन) को समझो / त्यागो । [४५२] हे विज्ञ ! संप्रसारी ( असंयत भाषी), कृत्क्रिया के प्रशंसक, ज्योतिष्क और सागरिक पिण्ड को समझो / त्यागो । [४५३ ] हे विज्ञ ! अष्टापद ( द्यूत आदि) मत सीखो, वेध आदि मत बनाओ । हस्तकर्म और विवाद को समझो / त्यागो । [४५४] हे विज्ञ ! उपानह ( जूता ) छत्र, नालिका वालवीजन (पंखा ) परक्रिया एवं अन्योन्य क्रिया को समझो / त्यागो । [४५५] मुनि हरित स्थान पर उच्चार - प्रस्त्रवण ( मलमूत्र विसर्जन) न करे तथा वनस्पति इधर-उधर कर अचित्त जल से भी कदापि आचमन न करे । [४५६] विज्ञ गृहस्थ के पात्र में कभी भी आहार- पानी का सेवन न करे । अचेल [मुनि ] परवस्त्र को भी समझे / त्यागे । [४५७ ] हे विज्ञ ! आसंन्दी ( कुर्सी), पलंग, गृहान्तर की शय्या, संप्रच्छन या स्मरण को समझो / त्यागो । [४५८ ] यश, कीर्ति, श्लोक [प्रशंसा ], वंदनपूजन और सम्पूर्ण लोक के जितने भी काम हैं, उन्हें समझो / त्यागो । [४५९ ] हे प्रज्ञ ! यदि भिक्षु (गृहस्थ से) कार्य निष्पन्न कराए तो अनुप्रदाता के अन्नपान को समझे । [४६०] अनन्तज्ञानदर्शी, निर्ग्रन्थमहामुनि महावीर ने ऐसा श्रुतधर्म का उपदेश दिया । [ ४६१] मुनि बोलता हुआ भी मौनी रहे, मर्मवेधी वचन न बोले, मायावी स्थान का वर्जन करे, अनुवीक्षण कर बोले । [४६२] ये तथ्य भाषाएँ हैं जिन्हें बोलकर मनुष्य अनुतप्त होता है । जो क्षण बोलने योग्य नहीं है उस क्षण में नहीं बोलना चाहिये । [ ४६३] मुनि होलावाद सखिवाद एवं गौत्रवाद न बोले । तू तू ऐसा अमनोज्ञ शब्द सर्वथा न कहे । [ ४६४ ] साधु सदैव अकुशील [सुशील] रहे और संसर्ग न करे । वह विज्ञ अनुकूल उपसर्गो को भी समझे । [ ४६५ ] मुनि किसी अन्तराय / कारण के बिना गृहस्थ के घर में न बैठे । कामक्रीड़ा एवं कुमारक्रीड़ा न करे एवं अमर्यादित न हँसे । [ ४६६ ] मनोहर पदार्थों के प्रति अनुत्सुक रहे यतनापूर्वक परिव्रजन करे । चर्या में अप्रमत्त रहे [उपसर्गो] से स्पृष्ट होने पर उन्हें सहन करे । [४६७ ] हन्यमान अवस्था में भी क्रोध न करे, कुछ कहे जाने पर उत्तेजित न हो, प्रसन्न मन से सहन करे, कोलाहल न करे । [४६८ ] प्राप्त काम भोगों की अभिलाषा न करे, यह विवेक कहा गया है । बुद्धों

Loading...

Page Navigation
1 ... 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257