________________
श्री देलवाड़ा (गुजरात) तीर्थ
तीर्थाधिराज श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ, लगभग 38 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थ स्थल देलवाड़ा गाँव के मध्यस्थ।
प्राचीनता यह मन्दिर कब बना उसका इतिहास उपलब्ध नहीं है । लेकिन वि. सं. 1784 में इसके जीर्णोद्धार होने का उल्लेख मिलता है ।
विशिष्टता यह तीर्थ अजाहरा पंचतीर्थी का एक तीर्थ स्थल माना जाता है । प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ला 8 को ध्वजा चढ़ाई जाती है । __ अन्य मन्दिर 8 वर्तमान में यहाँ पर इसके
अतिरिक्त कोई मन्दिर नहीं है । __कला और सौन्दर्य 8 वर्तमान में कोई भी कलात्मक कार्य नजर नहीं आता ।
मार्ग दर्शन 8 यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन देलवाड़ा लगभग 1 कि. मी. दूर है, जहाँ से आटो व टेक्सी की सुविधा उपलब्ध है । देलवाड़ा गाँव का बस स्टेण्ड सिर्फ 200 मीटर दूर है । आखिर तक पक्की सड़क है । अजाहरा तीर्थ से यह स्थल सिर्फ 2 कि. मी. व ऊना से करीब 5 कि. मी. दूर है ।
सुविधाएँ ठहरने के लिए मन्दिर के पास ही कमरे बने हुए है, जहाँ बिजली, पानी की सुविधा है। अजाहरा में ठहरकर यहाँ आना ही सुविधाजनक है ।
पेढ़ी श्री अजाहरा पार्श्वनाथ पंचतीर्थ जैन कारखाना पेढ़ी, वासा चौक, पोस्ट : देलवाड़ा - 362 510. व्हाया : ऊना, जिला : जूनागढ़, प्रान्त : गुजरात, फोन : 02875-22233 (ऊना) पिढ़ी का मुख्य कार्यालय ऊना है।)
श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ भगवान-देलवाड़ा (गुजरात)
मन्दिर का दृश्य-देलवाड़ा (गुजरात)
590