________________
पेढ़ी 8 श्री महुवा वीसा श्रीमाली तपागच्छीय श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, केबीन चौक, पोस्ट : महुवा (बन्दर) - 364 290. जिला : भावनगर, प्रान्त : गुजरात, फोन : 02844-22571 (पढ़ी)
02844-22259 (भोजनशाला) ।
कला और सौन्दर्य समुद्र के किनारे बसे इस गाँव का प्राकृतिक दृश्य अति ही मनलुभावना है । जहाँ देखो, नारियलों के पेड़ व हरियाली मलयागिरि की याद दिलाते हैं । इस मन्दिर में स्थित श्री पार्श्वनाथ भगवान की धातु प्रतिमा की कला दर्शनीय है, जिसपर सं. 1313 के लेख उत्कीर्ण हैं ।
मार्ग दर्शन यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन महुवा लगभग 1/2 कि. मी. दूर है, जहाँ से आटो की सुविधा है । बस स्टेण्ड मन्दिर से करीब 100 मीटर दूर है । मन्दिर तक पक्की सड़क है | बस व कार आखिर तक जा सकती है । यह स्थान शत्रुजय तीर्थ से 75 कि. मी. दूर है ।।
सुविधाएँ 8 मन्दिर के निकट ही धर्मशाला व अतिथीगृह है, जहाँ पानी, बिजली, बर्तन, ओढ़ने-बिछाने के वस्त्र व भोजनशाला की सुविधा उपलब्ध है ।
IRTELLE
मन्दिर समुह का मनोहर दृश्य-महुवा
598