________________
जंक्शन से शिवराजपुर रेल मार्ग में पावागढ़ स्टेशन है। बड़ौदा से पावगढ़ स्टेशन 42 कि. मी. दूर है । जहाँ से बस व टेक्सी की सुविधाएँ है । तलहटी को ही पावागढ़ स्टेशन व चाम्पानेर गाँव कहते है । तलहटी के मन्दिरों तक बस व कार जा सकती है । जहाँ से पहाड़ की चढ़ाई लगभग 5 कि. मी. पैदल ही चढ़नी
यहाँ का यह कार्य अतीव सराहमीय व अनुकरणीय है । श्वे. मन्दिर में प्रतिष्ठित श्री मणीभद्रवीर की प्रतिमा अत्यन्त प्रत्यक्ष व चमत्कारिक है ।
अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त पहाड़ पर सात और दिगम्बर मन्दिर है । तलहटी के चांपानेर गाँव में 2 दिगम्बर मन्दिर है ।
कला और सौन्दर्य यहाँ कई प्राचीन मन्दिरों के खण्डहर पड़े हैं जिनमें अनेकों कलात्मक अवशेष पाये जाते हैं, जिनकी कलाकृति आकर्षक है । प्राकृतिक सौन्दर्य यहाँ देखते ही बनता है ।
मार्ग दर्शन तीर्थ स्थल के नजदीक का स्टेशन पावागढ़ है । बड़ौदा-रतलाभ रेल मार्ग में चांपानेर रोड
सुविधाएँ तलहटी में ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त दिगम्बर व श्वेताम्बर धर्मशालाएँ है, जहाँ पर भोजनशाला की भी सुविधाएँ उपलब्ध है ।
पेढ़ी 1. श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कोठी, पावागढ़,
पहाड़ पर दिगम्बर मन्दिर दृश्य-पावागढ़