________________
अनेक विशिष्ट कलाकृतियों के अतिरिक्त धरणेन्द्र पद्मावती की एक अत्यन्त चित्ताकर्षक प्रतिमा है, जो अद्वितीय है।
मार्ग दर्शन तीर्थ स्थल के नजदीक के रेल्वे स्टेशनों में मध्य रेल्वे की झांसी, मानिकपुर लाईन पर अवस्थित हरपालपुर व महोबा तथा हावडा-बम्बई लाईन पर अवस्थित सतना स्टेशन प्रमुख है। इन सभी स्टेशनों से खजुराहों के लिए बसे व टेक्सीयाँ उपलब्ध है। यहाँ पर झाँसी, भोपाल, सतना व सागर से भी सीधी बसें नियमित रूप से आती है । खजुराहो वायु मार्ग से भी जुड़ा है । दिल्ली से काठमांडु वाया आगरा, खजुराहो व वाराणासी जानेवाला वायुयान नित्य प्रति खजुराहो आता जाता है । यह स्थान महोबा से 55 कि. मी. दक्षिण, पन्ना से 43 कि. मी. पश्चिमोतर तथा छत्तरपुर से 46 कि. मी. पूर्व में पड़ता है । यहाँ से सतना 120 कि. मी., द्रोणगिरि तीर्थ 100 कि. मी. व रेषन्दीगिरि तीर्थ 165 कि. मी. दूर है । __ सुविधाएँ 8 ठहरने के लिए मन्दिर के परकोटे में ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है, जहाँ पर भोजनशाला की भी सुविधा उपलब्ध है । __ पेढ़ी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो, पोस्ट : खजुराहो - 471 606. जिला : छत्तरपुर, प्रान्त : मध्यप्रदेश, फोन : 07686-74148.
Y.P] NowgongM alhara
Chandla Maharajpur CHHATARPUR
Rajnagar
श्री शान्तिनाथ भगवान-खजूराहो
Isanagar
Khajuraho Basari 75 .Ganj/31 CHHATARPUR o Gulganj
Nonapanji
PANNA
733