________________
श्री महावीर भगवान-सिद्धवरकूट
मध्य स्थित रहने के कारण अवर्णनीय छटा-युक्त है ।
मार्ग दर्शन तीर्थ स्थल के निकट के रेल्वे स्टेशन बड़वाह 19 कि. मी. व ओंकारेश्वर रोड़ 11 कि. मी. दूर है । खण्डवा और इन्दौर लाईन पर स्थित मोरटक्का स्टेशन को ओंकारेश्वर रोड़ भी कहते हैं । ओंकारेश्वर गाँव को मांधाता भी कहते हैं । कावेरी-नर्मदा नदी के एक तट पर ओंकारेश्वर व दूसरे तट पर यह तीर्थ स्थल है । बड़वाह से सिद्धवरकूट 18 कि. मी. दूर है, जहाँ पर टेक्सी की सुविधा उपलब्ध है । यहाँ से इन्दौर 80 कि. मी. व खंडवा 78 कि. मी. दूर है।
सुविधाएँ यात्रियों के ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है । सुचना पर भोजन की भी व्यवस्था हो सकती है ।
पेढ़ी श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र सिद्धबरकट ट्रस्ट, पोस्ट : मांधाता (ओंकारेश्वर)-450554. जिला : खंडवा, प्रान्त : मध्यप्रदेश, फोन : 07280-71229.