Book Title: Tirth Darshan Part 3
Author(s): Mahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
Publisher: Mahavir Jain Kalyan Sangh Chennai

Previous | Next

Page 245
________________ कला और सौन्दर्य इस रमणीक पहाड़ी पर मन्दिर निर्माण कला का सौन्दर्य एवं शैली की विशेषता सहज ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेते हैं । यहाँ जितने मन्दिर हैं, उन सबों की निर्माण शैली एक दूसरे से भिन्न है । पहाड़ पर नारियल कुण्ड है जो एक शिला में नारियल के आकार का फटा हुआ है । एक और शिला है जिसे बजाने पर धातु जैसी स्वर ध्वनि पैदा होती है । इसी कारण उसे बजनी शिला कहते हैं। पहाड़ी पर स्थित इन मन्दिरों के समूह का दृश्य आकर्षक है । तीर्थ स्थल की सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएँ प्रशंसनीय है । मार्ग दर्शन तीर्थ स्थल के नजदीक का रेल्वे स्टेशन सोनागिर है जो तलहटी से 4 कि. मी. की दूरी है । स्टेशन से बस और टेक्सी की सुविधा है । ग्वालियर से झाँसी सड़क मार्ग पर स्थित दतिया गाँव से सोनगिरि 5 कि. मी. की दूरी पर है । यहाँ से ग्वालियर 65 कि. मी. व झाँसी 40 कि. मी. दूर है। तलहटी तक पहुँचने के लिए पक्की सड़क है तथा पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई है । सुविधाएँ तलहटी में यात्रियों के ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त 21 धर्मशालाएँ है, जिनमें भोजनशाला की भी सुविधाएँ उपलब्ध है । पेढी श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर संरक्षणी कमेटी, पोस्ट : सोनागिर - 475 685. जिला : दतिया, प्रान्त : मध्यप्रदेश, फोन : 07522-62222, 62223 व 62375. itarwar 75 Bhander DATIA श्री चन्द्रप्रभ भगवान-सोनगिर Udaawan Unao 721

Loading...

Page Navigation
1 ... 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264