________________
श्री कुंकुंटेश्वर पार्श्वनाथ भगवान
बताते है व कुर्कुट का अर्थ स्फुलिंग भी होता है जो शब्द उवसग्गहरं पाठ में भी वर्णित है । अतः निश्चय ही प्रभु को देवों के ईश्वर की उपमा दी है । समय-समय पर अनेकों चमत्कारिक घटनाओं के घटने का उल्लेख है ।
अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त एक और मन्दिर श्री आदिनाथ भगवान का हैं । कला और सौन्दर्य प्रभु की प्राचीन प्रतिमा के दर्शन से दर्शनार्थी आनन्दित होता है। मन्दिर का प्राचीन शिल्प भी अपने आप में अनूठा है । मन्दिर में विराजित अन्य प्राचीन प्रतिमाएँ भी दर्शनीय है ।
मार्ग दर्शन यहाँ से नजदीक के रेल्वे स्टेशन नीमच 40 कि. मी. पिपल्या 52 कि. मी. मन्दसौर 71 कि. मी. व झालावाड़ रोड़ 140 कि. मी. दूर है। इन सभी जगहों से टेक्सी व बस का साधन है । मन्दिर तक पक्की सड़क है ।
सुविधाएँ ठहरने की मन्दिर के निकट ही सुविधा है । पूर्व सूचना पर भोजन की भी व्यवस्था हो सकती है ।
पेढ़ी
श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक श्री संघ, पोस्ट : कुकडेश्वर - 458116. जिला : नीमच (म. प्र.), फोन : पी.पी. 07421-31251, 31353.
705