Book Title: Tirth Darshan Part 3
Author(s): Mahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
Publisher: Mahavir Jain Kalyan Sangh Chennai

Previous | Next

Page 229
________________ श्री कुंकुंटेश्वर पार्श्वनाथ भगवान बताते है व कुर्कुट का अर्थ स्फुलिंग भी होता है जो शब्द उवसग्गहरं पाठ में भी वर्णित है । अतः निश्चय ही प्रभु को देवों के ईश्वर की उपमा दी है । समय-समय पर अनेकों चमत्कारिक घटनाओं के घटने का उल्लेख है । अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त एक और मन्दिर श्री आदिनाथ भगवान का हैं । कला और सौन्दर्य प्रभु की प्राचीन प्रतिमा के दर्शन से दर्शनार्थी आनन्दित होता है। मन्दिर का प्राचीन शिल्प भी अपने आप में अनूठा है । मन्दिर में विराजित अन्य प्राचीन प्रतिमाएँ भी दर्शनीय है । मार्ग दर्शन यहाँ से नजदीक के रेल्वे स्टेशन नीमच 40 कि. मी. पिपल्या 52 कि. मी. मन्दसौर 71 कि. मी. व झालावाड़ रोड़ 140 कि. मी. दूर है। इन सभी जगहों से टेक्सी व बस का साधन है । मन्दिर तक पक्की सड़क है । सुविधाएँ ठहरने की मन्दिर के निकट ही सुविधा है । पूर्व सूचना पर भोजन की भी व्यवस्था हो सकती है । पेढ़ी श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक श्री संघ, पोस्ट : कुकडेश्वर - 458116. जिला : नीमच (म. प्र.), फोन : पी.पी. 07421-31251, 31353. 705

Loading...

Page Navigation
1 ... 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264