________________
श्री हस्तगिरि तीर्थ
तीर्थाधिराज 8 श्री आदीश्वर भगवान, चरणपादुका, फिरोजा वर्ण, लगभग 33 सें. मी. (13 इंच) (प्राचीन) (श्वे. मन्दिर)।
श्री आदीश्वर भगवान, श्याम वर्ण पद्मासनस्थ । तीर्थ स्थल शेजी नदी के उत्तर तट पर स्थित एक पहाड़ी पर ।
प्राचीनता यह श्री आदीश्वर भगवान के समय का तीर्थ व श्री शत्रुजय पर्वत का एक शिखर माना जाता है । आदिनाथ प्रभु का यहाँ पर अनेकों बार पदार्पण हुआ । कहा जाता है कि आदीश्वर भगवान के ज्येष्ठ पुत्र भरत चक्रवर्ती ने इस तीर्थ की स्थापना की थी । उस वक्त भव्य मन्दिर का अवश्य निर्माण हुवा ही होगा । अनेकों बार जीर्णोद्धार भी हुवा होगा। वर्तमान में पहाड़ की एक टेकरी पर एक प्राचीन देहरी है, जिसमें प्रभु की चरण पादुका प्रतिष्ठित है ।
प्राचीन देहरी में आदिनाथ प्रभु के प्राचीन चरण
हस्तगिरि पर्वत पर आदिनाथ प्रभु की प्राचीन देहरी
607