________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ऐपोलोडॉटस ( Apollodotos ) के पाट्रियन सिक्केपरके इन्हीं अक्षरोंको मिस्टर प्रिन्सेपने पहलघी अनुमान किया, और एक सीथियन सिक्केपरकी इसी लिपिको व ऐसेही मानिक्यालाके लेखोंकी लिपिको भी पाली बतलाया, और उनकी आकृति टेढ़ी होनेसे ऐसा अनुमान किया, कि छापे और महाजनी लिपिके नागरी अक्षरों में जैसा अन्तर है, वैसाही दिल्ली आदिके लेखोंकी पाली लिपि और इनकी लिपिमें है, परन्तु पीछे से स्वयं उनको अपना अनुमान असत्य भासने लगा. सन् १८३४ ई० में कप्तान कोर्टको एक स्तूपमेंसे इसी लिपिका एक लेख मिला, जिसको देखकर मिरटर प्रिन्सेपने फिर इन अक्षरोंको पहलवी माना. मिरटर मेसनको, जो अफगानिस्तानमें प्राचीन शोध कर रहे थे, जब यह मालूम होगया, कि एक ओर ग्रीक अक्षरों में जो नाम है, ठीक वही दूसरी तरफ़ गांधार लिपिमें है, तो मिनेन्द्रो ( Menandrou), ऐपोलोडोटो ( Apollodotou ), अरमेओ ( Ermaion ), बेसिलेअस ( Basileos ), और सोटेरस ( Sotercs) शब्दोंके पहलवी चिन्ह पहिचानकर मिस्टर प्रिन्सेपको लिख भेजे, मिस्टर प्रिन्सेपने उन चिन्होंके अनुसार सिक्के पढ़कर देखे, तो शुद्ध प्रतीत हुए, और ग्रीक अक्षरोंके अनुसार इन अक्षरों को पढ़नेसे क्रम क्रमसे १२ राजाओंके नाम, और ६ खिताब पढ़लिये गये. ऐसे इस लिपिके बहुतसे अक्षरोंका बोध होकर यह भी ज्ञात होगया, कि ये अक्षर दाहिनी ओरसे बाई ओर को पढ़े जाते हैं. इससे उनको पूर्ण विश्वास हुआ, कि ये अक्षर सेमिटिक वर्गके ही हैं, और पहलवीका एक रूप है, परन्तु इसके साथ ही उनकी भाषा, जो वास्तव में प्राकृत थी उसको पहलवी मानली. इस प्रकार ग्रीक अक्षरोंके सहारेसे कितनेएक अक्षर मालूम होगये, किन्तु पहलवी भाषाके नियमोंपर दृष्टि रखकर पढ़नेका उद्योग करनेसे अक्षरोंके पहिचानने में अशुद्धता होगई, और उनका शोध आगे न पढ़सका. सन् १८३८ ई० में प्राचीन पाक्ट्रिया राज्यकी सीमामें मिले हुए कितनेएक सिक्कोंपर पाली अक्षर देखते ही, उन लेखोंकी भाषाको पाली मान उसी भाषाके नियमानुसार पदनेसे उनका शोध आगे बढ़सका, और मि० प्रिन्सेपने १७ अक्षर पहिचाने. मि० प्रिन्सेपकी नाई मिस्टर नौरिस भी इस शोधमें लगे हुए थे, उन्होंने ६ अक्षर पहिचाने,
और प्रिन्सेप साहिबके विलायत चले जानेपर कनिंगहाम साहिबने शेष ११ अक्षरोंको पहिचानकर वर्णमाला पूर्ण करदी, और संयुक्ताक्षर भी पहिचान लिये.
For Private And Personal Use Only