Book Title: Panchsangraha Part 04
Author(s): Chandrashi Mahattar, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Raghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
View full book text
________________
rang - प्ररूपणा अधिकार : गाथा १८
१०१
२. अथवा जुगुप्सा को मिलाने पर सत्रह बंधहेतु होंगे। उनके भी अड़तालीस (४८) भंग जानना चाहिये ।
पूर्वोक्त सोलह बंधहेतुओं में युगपत् भय-जुगुप्सा का प्रक्षेप करने पर अठारह हेतु होते हैं । उनके भी अड़तालीस भंग जानना चाहिये और कुल मिलाकर मिथ्यादृष्टिगुणस्थान में पर्याप्त त्रीन्द्रिय के बंधहेतुओं के ( ४८ + ४८ + ४८+४८ = १६२) एक सौ बानवे भंग जानना चाहिये तथा त्रीन्द्रिय के बंधहेतुओं के कुल भंग ( ४८० + १६२ = ६७२) छह सौ तर होते हैं।
इस प्रकार से त्रीन्द्रिय के बंधहेतु और उनके भंगों को जानना चाहिये | अब द्वीन्द्रिय के बंधहेतु और उनके भंगों को बतलाते हैं । अपर्याप्त द्वीन्द्रिय के बंधहेतु के भंग
द्वीन्द्रिय जीव भी दो प्रकार के होते हैं- अपर्याप्त और पर्याप्त । इनमें से पहले अपर्याप्त द्वीन्द्रिय जीवों के बंधहेतु और उनके भंगों को बतलाते हैं ।
अपर्याप्त द्वीन्द्रिय जीवों के सासादनगुणस्थान में चतुरिन्द्रिय की तरह पन्द्रह बंधहेतु होते हैं । लेकिन यहाँ मात्र दो इन्द्रिय की अविरति में से अन्यतर एक इन्द्रिय की अविरति कहना चाहिये । अतः अंकस्थापना का रूप इस प्रकार होगा
कायवध
इन्द्रिय-अविरति
युगल वेद कषाय योग
१
२
२
१
४ २
इन अंकों का क्रमशः गुणा करने पर पन्द्रह बंधहेतुओं के बत्तीस (३२) भंग होते हैं ।
१. इन पन्द्रह बंधहेतुओं में भय को मिलाने पर सोलह हेतु होते हैं । इनके भी बत्तीस (३२) भंग जानना चाहिये ।
२. अथवा जुगुप्सा का प्रक्षेप करने पर सोलह हेतुओं के भी बत्तीस (३२) भंग होंगे ।
पूर्वोक्त पन्द्रह हेतुओं में भय - जुगुप्सा को युगपत् मिलाने पर सत्रह बंधहेतु होते हैं । इनके भी बत्तीस (३२) भंग होंगे और सब मिलाकर
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org