________________
७२
मुंहता नैणसीरी ख्यात
10
13
|
19
कनै ले गया । इण आपरा आंण जगमालरा गाडां भेळा किया' । भेळा हुय सारा धरती विगाड़तां हुवां थांणा ठोड़-ठोड़ मारिया । मास ४ तथा ५ मांहे धरती घणकरी सारी सूनी कीवी । तरं प्रथीराज आपरा परधांन हुता, तिणनूं तेड़ पूछियो' - कासूं कियो चाहीजै ? 5 तरै उणे कह्यो — “म्हे तो क्यूं समझां नहीं । जिण राजसूं आ वात वीणती: करने कढायो छै, उणरा समझणरी छै । "7 तरै प्रथीराज परधानांतू कयो–“हुई सु नीवड़ी'। म्हे यांनूं" विगर पूछियां विचार कियो, तिणरा फळ म्हे रूड़ा भोगवां छां ? 12 | हम थे भलो जांणो ज्यूं करो 2 ! मोसूं धरती रखै रहे नहीं | 3 तरै प्रथीराजरा परधांन रावळरै कह वात कराय, बोलबंध ले 14, जगमाल, मेरा, परवत कनै गया । वात सारी मेरा परबतसूं कीवी । कह्यो - हमें एक हुवो 15 | कहो त्यूँ करां कहो सु जगमालनूं दां । कहो सु थांनूं वधारो दिरावां ।''16 तरै राठोड़े चहुवां कही - वा वात व्हें गई 17 | हमें वात बीजी 18 हुई । थांहरै वात की चाही तो वागड़रा हैंसा दोय हुसी " । दोय रावळ हुसी । आधा-आध धरती बंटसी 20 । दूजी वात वणणरी न छै । " 21 तरै परधांन पाछा प्रथीराज कनै गया । वात सारी मांड कही। 22 तरै रावळं कयो - "कासूं कियो चाहीजै ?” तर परधांन कह्यो - "माठी वात छै?” । आज पेहली न हुई सु हुवै छै । आ बात मांहरा समझण जोग नहीं । रावळा उमरावांनूं वळे24 इतवारी25 चाकरांनूं बोलावो, त्यां जोगी वात छै । राज पिण27 दिन पांच-दस विचार देखो । पछै किणहीनूं ओलभो देण पावो नहीं ।" पछै रावळ प्रथीराज आपरा चाकर छा28, तिणां सारांनूं पूछ दीठो । सको29 कहण लागा - "धरती वसणरी नहीं । 1. इन्होंने अपने गाड़ोंको लाकर जगमालके गाड़ोंके साथ कर दिया। 22 अधिकतर । 3 थे । 4 उनको वुलाकर पूछा। क्या करना चाहिये ? 6 तब उन्होंने कहा - "हम तो कुछ समझते नहीं | 7 जिसने आपको इस बातकी प्रार्थना कर निकलवाया है उसके समझने की है । S कहा । 9 होनी सो हो गई। 10 तुमको। 11 जिसका फल हम अच्छा भुगत रहे हैं । 12 अब तुम अच्छा समझो वैसा करो । 13 मुझमे किसी भी प्रकार धरती रह नहीं सकती। 14 वचन लेकर । 15 अब एक हो जावें । 16 कहो जितना वधारा ( और अधिक प्रदेश) दिला दें । 17 'वह बात तो समाप्त हुई । 18 अब बात दूसरी होगी। 19 तुमको वात करनी हो आवश्यक है तो वागड़ के दो भाग होंगे। 20 बंटेगी। 21 दूसरी बात बनने की नहीं । 22 सव वात अथसे इति तक कही 23 बुरी बात है 24 और पुनः 25. विश्वासपात्र 26 आप 27 भी 28 थे 29 सभी।
1
2