Book Title: Mulachar Pradip
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 496
________________ भूसाचार प्रदोप] ( ४५१) [एकादश अधिकार बुद्धिमानों को पूर्ण प्रयस्न के साथ नित्य ही क्षमा धारण करनी चाहिये ।।२६३२२६३३॥ उत्तम मार्दव धर्म के कथन की प्रतिज्ञाइत्येक लक्षणं सारं धर्मस्यास्यायधीमताम् । क्षमास्यं धर्ममूलं व द्वितीयं मार्दवं बधे ॥२६३४॥ अर्थ-इसप्रकार बुद्धिमानों के लिये धर्मका मूल और सारभूत ऐसे एक उत्तम रूप धर्मका लक्षण कहा । अब आगे दूसरे उत्तम मार्दव का लक्षण कहते हैं ।।२६३४।। मार्दव धर्म का लक्षणसत्ससमेषुसर्वेषुसमात्यादिषुचाष्टसु । मृदुनिश्चित्तवाककानिहस्य तन्कृतंमदम् ।।२६३५॥ क्रियतेमभावोयोस्खिलाहकारजितः । तबमलक्षणं नेयं मार्दवं सस्कृपाकरम् ।। २६३६।। अर्थ-ज्ञान, पूजा, कुल, जाति, बल, ऋद्धि, तप और शरीर ये अभिमान के आठ कारण बतलाये हैं, इन सबको उत्तमता प्राप्त होनेपर भी मुनियों को अपने कोमल मन-वचन-काय को धारण कर इन पाठों मदों का त्याग कर देना चाहिये तथा सब तरह के अभिमानों का त्याग कर अपने कोमल परिणाम धारण करने चाहिये । श्रेष्ठ दया को पालन करनेवाला यही मार्दव धर्म का लक्षण है ॥२६३५-२६३६॥ कोमल एवं कठोर परिणामों के फम का निर्देशअसशीलसमस्तानि यान्तिसम्पूर्णता मताम् । सुमार्ववेन मुक्तिस्त्रीदत्ते चलिंगनं दृढम् ।।२६३७।। त्रियोगमावस्वेन भिणां धर्मउल्वणः । उत्पश्यतेगुणविश्वः साद्धं विश्वसुखाकर: ।।२९३८।। काठिन्यपरिणामेन जायते पापसूजितम् । क्षयोखिलनतावोनानि च स्वभ्रसंबलम् ॥२६३६।। अर्थ- इस मार्दव धर्म के कारण सज्जनों के समस्त व्रत और शील पूर्ण हो जाते हैं तथा इस मादव धर्म से ही मुक्तिस्त्री दृढ़ प्रालिंगन देने को तत्पर रहती है । मन-वचन-काय तीनों को कोमल रखने से धर्मात्मा पुरुषों के समस्त गुणों के साथ-साय समस्त सुखों को देनेवाला सर्वोत्कृष्ट धर्म प्रगट होता है । तथा कठिन परिणामों को रखने से प्रबल पाप उत्पन्न होता है, समस्त नतों का नाश होता है और प्रत्यन्त निद्य ऐसा मरक गति का साधन प्रगट हो जाता है ।।२६३७-२६३९॥ ___ मार्दव धर्म के धारण करने की प्रेरणाइतिसन्मदुकाठिन्यचित्तयोःफलमंजसा। गुभाशुभंविदित्याहोहत्याकठिनमानसम् ।।२६४०।। विश्वसस्वकृपामसं मावं सुष्ठपत्नतः । कुर्वन्सुमुनयोधर्मशिवश्रीसुझड़यये ॥२६४१॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544