SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 496
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भूसाचार प्रदोप] ( ४५१) [एकादश अधिकार बुद्धिमानों को पूर्ण प्रयस्न के साथ नित्य ही क्षमा धारण करनी चाहिये ।।२६३२२६३३॥ उत्तम मार्दव धर्म के कथन की प्रतिज्ञाइत्येक लक्षणं सारं धर्मस्यास्यायधीमताम् । क्षमास्यं धर्ममूलं व द्वितीयं मार्दवं बधे ॥२६३४॥ अर्थ-इसप्रकार बुद्धिमानों के लिये धर्मका मूल और सारभूत ऐसे एक उत्तम रूप धर्मका लक्षण कहा । अब आगे दूसरे उत्तम मार्दव का लक्षण कहते हैं ।।२६३४।। मार्दव धर्म का लक्षणसत्ससमेषुसर्वेषुसमात्यादिषुचाष्टसु । मृदुनिश्चित्तवाककानिहस्य तन्कृतंमदम् ।।२६३५॥ क्रियतेमभावोयोस्खिलाहकारजितः । तबमलक्षणं नेयं मार्दवं सस्कृपाकरम् ।। २६३६।। अर्थ-ज्ञान, पूजा, कुल, जाति, बल, ऋद्धि, तप और शरीर ये अभिमान के आठ कारण बतलाये हैं, इन सबको उत्तमता प्राप्त होनेपर भी मुनियों को अपने कोमल मन-वचन-काय को धारण कर इन पाठों मदों का त्याग कर देना चाहिये तथा सब तरह के अभिमानों का त्याग कर अपने कोमल परिणाम धारण करने चाहिये । श्रेष्ठ दया को पालन करनेवाला यही मार्दव धर्म का लक्षण है ॥२६३५-२६३६॥ कोमल एवं कठोर परिणामों के फम का निर्देशअसशीलसमस्तानि यान्तिसम्पूर्णता मताम् । सुमार्ववेन मुक्तिस्त्रीदत्ते चलिंगनं दृढम् ।।२६३७।। त्रियोगमावस्वेन भिणां धर्मउल्वणः । उत्पश्यतेगुणविश्वः साद्धं विश्वसुखाकर: ।।२९३८।। काठिन्यपरिणामेन जायते पापसूजितम् । क्षयोखिलनतावोनानि च स्वभ्रसंबलम् ॥२६३६।। अर्थ- इस मार्दव धर्म के कारण सज्जनों के समस्त व्रत और शील पूर्ण हो जाते हैं तथा इस मादव धर्म से ही मुक्तिस्त्री दृढ़ प्रालिंगन देने को तत्पर रहती है । मन-वचन-काय तीनों को कोमल रखने से धर्मात्मा पुरुषों के समस्त गुणों के साथ-साय समस्त सुखों को देनेवाला सर्वोत्कृष्ट धर्म प्रगट होता है । तथा कठिन परिणामों को रखने से प्रबल पाप उत्पन्न होता है, समस्त नतों का नाश होता है और प्रत्यन्त निद्य ऐसा मरक गति का साधन प्रगट हो जाता है ।।२६३७-२६३९॥ ___ मार्दव धर्म के धारण करने की प्रेरणाइतिसन्मदुकाठिन्यचित्तयोःफलमंजसा। गुभाशुभंविदित्याहोहत्याकठिनमानसम् ।।२६४०।। विश्वसस्वकृपामसं मावं सुष्ठपत्नतः । कुर्वन्सुमुनयोधर्मशिवश्रीसुझड़यये ॥२६४१॥
SR No.090288
Book TitleMulachar Pradip
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages544
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ethics, Philosophy, & Religion
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy