________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-
उदयपुर की संस्थाएँ
४७ शिलाओं पर १५१७ के शिलालेख हैं। एक आदिनाथ का परिकर है, जिसमें नागह्रदनगर (नागदा ) में राणा कुम्भकर्ण के राज्य में आदिनाथ का परिकर बनाये जाने और खरतरगच्छीय वर्धमानसरि द्वारा प्रतिष्ठा किये जाने का वर्णन खुदा हुआ है । मूर्ति श्वेताम्बरीय है । कुम्भा का समय १४९१ से १५२० तक का माना जाता है।
दूसरा एक पुस्तकालय श्री सज्जनसिंहजीने सन् १९३१ में स्थापित किया है। इसमें ११९२ भाषा की और ४६६ अंग्रेजी पुस्तकें हैं । तीसरा सरस्वती भण्डार है, जिसमें २३१९ पुस्तकें हैं, जो हस्तलिखित तथा छपी हुई, दोनों प्रकार की हैं। उपर्युक्त लाइब्रेरियाँ तथा म्यूझियम का निरीक्षण मुनिश्री हिमांशुविजयनी कर आये थे, अतः उन्हीं के नोट्स के आधार पर यह वर्णन लिखा गया है।
५-आयुर्वेद सेवाश्रम. 'आयुर्वेदसेवाश्रम' नाम की एक संस्था उदयपुर में मौजूद है। इसके अधिष्ठाता पंडित भवानीशंकरजी तथा पं. अमृतलालजी बड़े ही सज्जन, साधुभक्त, परोपकारवृत्सिवाले और आयुर्वेद के अच्छे निष्णात हैं। प्राचीन आयुर्वेद की पद्धति के अनुसार अच्छी अच्छी शुद्ध औषधियाँ इस आश्रम में तैयार की जाती हैं। इतना ही नहीं परन्तु ये दोनों अधिष्ठाता अच्छे अच्छे विद्यार्थियों को आयुर्वेद का अभ्यास कराकर परीक्षायें भी दिलवाते हैं। सेवाश्रम का ध्यान गरीबों की तरफ विशेष करके रहता है। और उनकी सेवा के
For Private And Personal Use Only