________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मेवाड़ की जैन पंचतीर्थी
६९
राजसिंहजी के राज्य में संघवी दयालदास ने यह चतुर्मुख प्रासाद बनवाया था और विजयगच्छीय श्री विनयसागरसूरि ने इसकी प्रतिष्ठा की थी" । इस लेख में, दयालशाह की और भी दो तीन पीढियों का उल्लेख मिलता है ।
इस मन्दिर की व्यवस्था करेडातीर्थ के साथ सम्बद्ध कर दीगई है। यात्रियों की सुविधा के निमित्त काँकरोली स्टेशन पर एक धर्मशाला बनाई जारही है और दूसरी दयालशाह के किले की तलहटी में । यह स्थान काँकरोली स्टेशन से लगभग तीन माइल दूर है । राजनगर और काँकरोली में भी हिन्दू धर्मशालाएँ मौजूद हैं।
: उपर्युक्त प्रकार से, मेवाड़ में केशरियाजी, करेड़ा, नागदा, (अदबदजी), देलवाडा और दयालशाह का किला ये पाँच तीर्थ दर्शनीय, प्राचीन और प्रत्येक प्रकार से महत्वपूर्ण हैं | केशरियाजी की यात्रा के निमित्त जानेवाले यात्रियों के लिये, मेवाड की यह पंचतीर्थी अवश्य यात्रा करने योग्य है ।
-:०:
For Private And Personal Use Only