________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
६६
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मेरी मेवाड़यात्रा
दयालशाह कटार ले गये । स्वाभाविक रूप से कटार खोलने पर वह चिट्ठी हाथ में आ गई। दयालशाह ने, वह चिट्ठी महाराणाजी को दे दी । राणा ने पुरोहित तथा रानी को प्राणदण्ड की सजा दी । रानी के पुत्र सरदारसिंह ने भी विष खा कर आत्महत्या कर ली ।
महाराणा राजसिंहजी ने दयालशाह को अपनी सेवा में ले लिया और धीरे धीरे आगे बढ़ा कर उसे मन्त्री पद तक
पहुँचा दिया |
दयालशाह वीर प्रकृत्तिवाला पुरुष था । उसकी बहादुरी के कारण ही, उसे महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरुद्ध युद्ध करने के लिये नियुक्त किया था । औरंगजेब की सेना ने अनेक हिन्दू मन्दिर तोड डाले थे । इसका बदला दयालशाह ने बादशाह के अनेक भवन अपने अधिकार में ले कर उनमें राणाजी के थाने स्थापित करके एवं मस्जिदें तोड़-तोड़ कर लिया था । दयालशाह, मालवे को लूट कर अनेक ऊँट सोना लाया था जौर महाराणाजी को वह सोना भेंट
किया था ।
इसी दयालशाह ने महाराणा जयसिंहजी के समय में चितौड़ में शाहजादे आज़म की सेना पर रात को छापा मारा था । सेनापति दिलावरखां और दयालशाह के बीच युद्ध हुआ था । दयालशाहने अपनी स्त्री का अपने हाथ से, केवल इसी लिये वध कर डाला था, कि कहीं मुसलमान उसे
For Private And Personal Use Only