________________
(१४) प्रश्न (७)--जाति अपेक्षा छह द्रव्य कौन कौन से हैं ? उत्तर- जीव, पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश और काल हैं । प्रश्न (८)--वैसे बहुत से द्रव्य किस प्रकार हैं ? उत्तर- (१) जीव अनन्त, (२) पुदगल जीवों से अनन्तानन्त
(३) धर्म एक, (४) अधर्म एक (५) आकाश एक
(६) लोक प्रमाण असंख्यातकालद्रव्य प्रश्न (६) जीव द्रव्य किसे कहते हैं ? उत्तर-जिसमें ज्ञान दर्शनरुप शक्ति हो उसे जीव द्रव्य
कहते हैं। प्रश्न (१०)-जिसमें ज्ञान दर्शनरुप शक्ति हो उसे जीव द्रव्य
कहते हैं । इसको जानने से क्या लाभ रहा ? उत्तर-मेरा स्वरुप ज्ञान दर्शनरुप है नौ प्रकार के पक्षरुप
नहीं है ऐसा जानकर, अपने ज्ञानदर्शनरुप स्वभाव का आश्रय ले, तो जिसमें ज्ञानदर्शनरुप शक्ति है उसे जीव द्रव्य कहते हैं, तब जाना और माना । पर पदार्थो की और विकारी भावों की पोर देखना
नहीं रहा, मात्र अपनी ओर देखना रहा। प्रश्न (११)--जीवतत्त्व का 'ज्यों का त्यों" श्रद्धान क्या है ? उत्तर-जीव तो एक ही प्रकार का है परन्तु पर्याय में तीन
प्रकार का है । बहिरात्मा, अन्तरात्मा और परमात्मा।