________________
( ५० )
उत्तर - रुपया, सोना, चान्दी श्रादि में जितने परमाणु हैं वह प्रत्येक परमाणु गुणों का समूह द्रव्य है ।
प्रश्न ( C ) -- भगवान ने द्रव्य किसे बताया है ?
उत्तर- गुणो के समूह को द्रव्य बताया है ।
प्रश्न (१०) -- द्रव्य के पर्यायवाची शब्द क्या २ हैं ? उत्तर-वस्तु कहो, सत् कहो, सत्ता कहो, तत्त्व कहो, श्रन्वय कहो, अर्थ कहो, पदार्थ कहो, आदि द्रव्य के पर्यायवाची शब्द है ।
प्रश्न ( ११ ) -- क्या मैं भी गुणों का समूह हूँ ?
उत्तर - हाँ, मैं भी गुणों का समूह हूं क्योंकि मैं एक जीव
द्रव्य हूँ ।
प्रश्न ( १२ ) -- क्या प्रत्येक सिद्ध भगवान भी गुणों का समूह है ? उत्तर - हा प्रत्येक सिद्ध भगवान भी गुणों का समूह है क्योंकि वह पृथक पृथक जीव द्रव्य है ।
प्रश्न ( १३ ) -- क्या श्वास में अठारह बार जन्म मरण करने वाले गोदिया जीव भी गुणों का समूह हैं ? उत्तर - प्रत्येक निगोदिया जीव भी गुणों का समूह है क्योंकि वह भी जीव द्रव्य है ।
प्रश्न ( १४ ) -- मक्खी, जू, पेड़ का जीव, मछली, आदि तिर्यच भी गुणों का समूह हैं ?
उत्तर - अरे भाई, निगोद से लगाकर दो इन्द्रिय जीव, तीन इन्द्रिय जीव, चार इन्द्रिय जीव, पाँच इन्द्रिय असनी और