________________
( ८६ ) उत्तर- पुद्गल परमाणु द्रव्यों की संख्या बड़ी हैं और अनन्त
जीव राशि से अनन्तानन्त गुनी अधिक है। प्रश्न (१८५)-क्षेत्र की अपेक्षा सबसे अधिक कौन है ? उत्तर-क्षेत्र अपेक्षा से त्रिकालवर्ती समयों की संख्या से अनन्त
गुनी संख्या प्राकाश द्रव्य के प्रदेशों की है। इसलिए क्षेत्र
अपेक्षा से प्राकाश द्रव्य सबसे बड़ा है। प्रश्न (१८६)--काल की अपेक्षा संख्या ज्यादा किसकी है ? उत्तर-(१) काल अपेक्षा से प्रत्येक द्रव्य के स्वकाल रुप
अनादिअनन्त पर्यायें पुद्गल द्रव्य की संख्या से अनन्त गुनी हैं वे पर्यायकाल अपेक्षा से अनन्त हैं।
(२) भूतकाल के अनन्त समयों की अपेक्षा भविष्य काल के समयों की संख्या अनन्तगुनी अधिक है। प्रश्न (१८७)--भाव अपेक्षा अनन्तरुप से किसकी सख्या
अधिक है? उत्तर-भाव अपेक्षा से जीव द्रव्य के ज्ञान गुण के एक समय के
केवलज्ञान पर्याय के अविभाग प्रतिच्छेदों की संख्या
सबसे अनन्तगुना अधिक है। वह भाव अपेक्षा से अनन्त है। प्रश्न (१८८)-छह द्रव्यों में समान रुप से पाया जावे ऐसा पहला
प्रकार क्या है ? उत्तर-सत्पना (सद्व्यलक्षणम्) प्रश्न (१८६)-छह द्रव्यों में समान रुप से पाया जावे ऐसा
दूसरा प्रकार क्या है। उत्तर-उत्पादव्यय ध्रौध्ययुक्त सत् अर्थात् त्रिकाल कायम रहकर
प्रत्येक समय मे पुरानी अवस्था का व्यय और नई अवस्था का उत्पाद होता हुआ यह छह द्रव्यों में समान रुप से पाया जाने वाला दूसरा प्रकार है।