________________
( ८४ ) उत्तर-धर्म, अधर्म, आकाश और काल वभाविक शक्ति से
रहित द्रव्य है। प्रश्न (१४६)-छ: द्रव्यों को पांचवी तरह से दो भेद रुप बाँटो ? उत्तर-बहुप्रदेशी और एक प्रदेशी। प्रश्न (१५०)-बहु प्रदेशी द्रव्य कौन कौन हैं ? उत्तर--जीव, धर्म, अधर्म, और प्राकाश बहु प्रदेशी हैं। प्रश्न (१५१)-एक प्रदेशी द्रव्य कौन कौन हैं ? उत्तर-पुद्गल परमाणु और काल द्रव्य यह दो एक प्रदेशी हैं । प्रश्न (१५२)-छ द्रव्यों को छठी तरह से दो भेद रुप बाँटो ? उत्तर-एक और अनेक प्रश्न (१५३)-एक एक कौन कौन एक द्रव्य हैं ? उत्तर- धर्म, अधर्म, और आकाश एकेक द्रव्य हैं। प्रश्न (१५४ -अनेक द्रव्य कौन कौन हैं ? उत्तर-जीव, पुद्गल और काल द्रव्य अनेक हैं। प्रश्न (१५५)-छः द्रव्यों को सातवीं तरह से दो भेद रुप
बाँटो? उत्तर- जड़ और चेतन । प्रश्न (१५६)-जड़ द्रव्य कौन कौन हैं ? उत्तर-पुद्गल, धर्म, अधर्म, प्राकाश और काल जड़ द्रव्य हैं। प्रश्न (१५७).-चेतन कौन कौन द्रव्य हैं ?