________________
(८२ ) उत्तर-दोनों रुप हैं। प्रश्न (१३३)--द्रध्य और गुण भेद रुप कैसे हैं ? उत्तर-संज्ञा, संख्या, लक्षण, प्रयोजन की अपेक्षा भेद है। प्रश्न (१३४)--द्रव्य और गुण अभेद रुप कैसे है ? उत्तर-(१) प्रदेशों की अपेक्षा द्रव्य गुण अभेद रुप है।
(२) क्षेत्र की अपेक्षा द्रव्य गुण अभेद रुप है।
(३) काल की अपेक्षा द्रव्य गुण अभेद रुप है। प्रश्न (१३५)--द्रव्य और गुण “संज्ञा" अपेक्षा भेद रुप कैसे है ? उत्तर-एक का नाम द्रव्य है दूसरे का नाम गुण है यह संज्ञा
अपेक्षा भेद है। प्रश्न १३६)--द्रव्य और गुण सख्या अपेक्षा भेद रुप कैसे हैं ? उत्तर- द्रध्य एक है गुण अनेक हैं अत: यह संख्या अपेक्षा
भेद है। प्रश्न (१३७)-द्रव्य और गुण लक्षण की अपेक्षा भेदरुप कैसे है ? उत्तर-(१) द्रव्य का लक्षण =गुणा का समूह है।
(२) गुण का लक्षण-द्रव्य के सम्पूर्ण भागों में और सम्पूर्ण अवस्थानो में रहता है उसे गुण कहते हैं यह
लक्षण अपेक्षा भेद है। प्रश्न (१३८)-छह द्रव्यों को पहली तरह से दो तरह बांटो ? उत्तर-जीव और अजीव प्रश्न (१३६)-जीव कौन है और अजीव कौन है ?