________________
( ७८ )
(१) जैसे पुद्गल में स्पर्श रसादि गुण अनादि से हैं;
उमी प्रकार द्रव्य में गुण अनादि से हैं। (२) जैसे पुद्गल में स्पर्श रसादि सम्पूर्ण भागों में हैं:
उसी प्रकार द्रव्य में गुण सम्पूर्ण भागों में हैं। (३) जैसे पुद्गल में स्पर्श, रसादि सम्पूर्ण अवस्थाओं
में हैं; उसी प्रकार प्रत्येक द्रव्य में गुण सम्पूर्ण
अवस्थाओं में हैं। (४) जैसे पुद्गल में से स्पर्शरसादि गुण कभी निकल
कर बिखर नही जाते क्योकि उनका द्रव्यक्षेत्र काल एक ही है; उसी प्रकार प्रत्येक द्रव्य में गुण कभी निकलकर बिखर नहीं जाते क्योंकि
प्रत्येक गुण का द्रव्यक्षेत्र काल एक ही है। प्रश्न (१०६)--क्या जैसे एक थैली में चावल भर दिये उसी
प्रकार द्रव्य में गुण है ? उत्तर- बिल्कुल नहीं. क्योंकि (उत्तर १०४ के अनुसार) प्रश्न (११०)--क्या जैसे जीव में ज्ञानदर्शनादि हैं; उसी प्रकार
प्रत्येक द्रव्य मे गुण हैं ? उत्तर- हाँ ऐसे ही हैं ; क्योंकि (उत्तर १०८ के अनुसार)
प्रश्न (१११)-क्या जैसे एक किताब में ५०० पन्ने हैं वैसे ही
द्रव्य मे गुण हैं ?
उत्तर-बिल्कुल नहीं , क्योंकि (उत्तर १०४ के अनुसार)