________________
( ४३ )
उत्तर- दया, दान, अणुव्रत महाव्रतादि शुभाशुभ विकारीभावों के साथ अनित्यतादात्म्य सम्बंध है ।
प्रश्न ( ११३) एक क्षेत्रावगाही सम्बंध किसका किसके साथ है ? उत्तर - पाठकर्मों का तथा भांख नाक आदि प्रौदारिक शरीर के साथ एक क्षेत्रावगाही सम्बंध है
प्रश्न ( ११४ ) -- छ: द्रव्यों के समूह को विश्व कहते हैं, इनमें (छह द्रव्यों में ) इन तीन सम्बंधों में से कौनसा सम्बंध है ?
उत्तर - एक क्षेत्रावगाही सम्बंध है ।
प्रश्न ( ११५) -- गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं इनमें कैसा सम्बध है ?
उत्तर - नित्यतादात्म्य सम्बंध है ।
प्रश्न ( ११६ ) -- सोना, चान्दी के साथ इन तीनों में से कौनसा सम्बंध है ?
उत्तर- इन तीनों में से किसी भी प्रकार का सम्बंध नहीं है जैसे पेड़ पर पक्षी श्रा म्रा कर बैठते हैं प्रौर घंटे दो घंटे में अपने आप चले जाते हैं; उसी प्रकार म्रात्मा के साथ अत्यन्त भिन्न पदार्थ, अनन्त आत्मा, अनन्तानन्त पुद्गल, सोना, चान्दी, दुकान, मकान, धर्म, धर्म, आकाश, काल का किसी भी प्रकार का सम्बंध नहीं है क्योंकि यह स्वयं अपने अपने कारण प्राते हैं और चले जाते हैं ।