Book Title: Jain Itihas ki Prerak Kathaye Author(s): Amarmuni Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra View full book textPage 5
________________ आन्दोलित और गतिशील बनाता है। इसी मनोवैज्ञानिक भूमिका पर आदिकाल से आज तक कथा-साहित्य निरन्तर अपने असंख्यअसंख्य रूपों में व्यक्त होता रहा है। प्रस्तुत पुस्तक-'जैन इतिहास की प्रेरक कथओं'–में जीवन की उदात्त प्रेरणाओं को जगाने वाली एवं आत्मा की सुप्त सद्वृत्तियों को आन्दोलित करने वाली कुछ प्रेरक कथाएं ली गई हैं । जैन इतिहास के साथ इन कथाओं का सूत्र जुड़ा हुआ है। कुछ कथाएं अत्यन्त प्राचीन ग्रन्थों में स्थान-स्थान पर सूचित की गई हैं, जिससे उनकी सार्वजनिक प्रेरणा एवं व्यापकता का अनुमान किया जा सकता है। 'तीन गाथाएँ, धर्म का सार' 'दीप-से-दीप जले, आदि कुछ कथाओं का तो प्राचीन आचारांग और सूत्रकृतांग की नियुक्ति में व चूर्णि में भी उल्लेख मिलता है। कुछ कथाएं काल की दृष्टि से अत्यन्त प्राचीन एवं प्रेरणा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होते हुए भी खोजने पर प्राचीन कथा - ग्रन्थों में उनका उल्लेख नहीं मिल सका। यद्यपि श्रुति-परम्परा में उनका महत्त्व शास्त्रीय कथाओं से कम नहीं हैं। जैसे- ब्रह्मचारी दम्पती (विजय और विजया) 'आखिर प्रश्न समाधान पा गया' आदि । जिस कथा-ग्रन्थ या उपदेश-ग्रन्थ में जो कथासूत्र पहले से कुछ परिवर्तित या विकसित रुप में मिला है, उसका उल्लेख भी कथा के साथ ही कर दिया गया है। इससे कथासूत्र के ऐतिहासिक विकास, व सामयिक परिवेश की सामान्य जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। उदाहरण के रूप में धर्म के तीन पद' कया मूलतः ज्ञाता सूत्र Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 ... 94