Book Title: Jain Darshan ke Maulik Tattva
Author(s): Nathmalmuni, Chhaganlal Shastri
Publisher: Motilal Bengani Charitable Trust Calcutta
View full book text
________________
३५४]
जैन दर्शन के मौलिक तत्व जीव और अजीब-ये दो मूलभूत सत्य है। अजीब से जीव के विश्लेषण की प्रक्रिया का अर्थ है-साधना । शेष सात तत्त्व साधना के मन । संक्षिस रूप में ये सात तत्त्व और चार आर्य-सत्य सर्वथा भिन्न नहीं हैं।