________________
उनकी पंडिताई की धूम विलायतों तक होचुकीहै-ए०एफ०रुडाल्फ हानल साहिब उपासकदशा के उपोदरात में लिखते हैं कि :
In a third Appendix (No III) I have put together some additional information, that I have been able to gather since publishing the several fasciculi. For some of this information, I am indebted to Muni Maharaj Atmaram ji Anand Vijay ji, the well-known and highly respected Sadhu of the Jain community throughout India, and author of (among others) two very useful works in
Hindi, the Jaina. Tattvadarsha mentioned in note 276 and the Ajnana Timira Bhaskara. I was placed in communication with him through the kindness of Mr. Magganlal Delpatram. My only regret is that I had not the advantage of his invaluable assistance from the very beginning of my work.
कई प्रकार की सूचनायें जो मैं चंद हिस्सों के छपने के समय से जमा कर सका हूं, तीसरी अपिंडिक्स (परिशिष्ट) में मैंने दर्ज की हैं, इनमें से कितनीक सूचनाओं के लिये मैं मुनि महाराज
आत्मारामजी आनंदविजयजी का आभारी हूं, जो हिंदुस्थान भर में जैनसमुदाय के विख्यात और परम पूजनीय साधु हैं और अन्य पुस्तकों के अतिरिक्त हिंदुस्तानी भाषा की दो बहुत उपयोगी पुस्तकों जैनतत्वादर्श जिसका नोट २७६ में ज़िकर है और अज्ञानतिमिर भास्कर-के कर्ता हैं,मेरा इनका पत्रव्यवहार मि०मगनलाल दलपतराम की कृपा से हुआ था, मुझे अफसोस केवल इतना ही है कि मैं उनकी अमूल्य सहायता का लाभ अपनी रचना के प्रारंभ में ही नहीं उठा सका।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com