________________
[२३] -तीर्थनक्ति-और-सुगममार्ग
आबुरोड ( खराडी ) से देढ दो माईल पूर्वकी तर्फ कुछ खंडहर पडे हुए दिखाई देते हैं, यहां पहले जमानेमें "चंद्रावतो" नगरी आबादथी । राजा भीमके सेनापति बिमलशाह मंत्री राजा से नाराज होकर यहां आकर द्वादश छत्रपति राजा हुएथे।
और-आबुके जैनमंदिर उन्होंने यहां रहकर ही ब. नवाये थे. चौलुक्यकुलतिलक कुमारपाल जब
रणथंभोरपर चढाई लेकर गये तब यहां के राजा • सामन्तसिंहने अन्तर्दिष्ट-और मुखेमिष्टवाली कपट जाल फैलाकर सोलंकी राजाका नाश करना चाहा था-परंतु-कुमारपाल अपनी दीर्घदार्शितासे उसके उस प्रपंचको जान गयाथा । आते हुए उसने सामंतसिंहको पुण्यका चमत्कार बतला कर सत्य रूपसे समझा दिया था कि-" यस्य पुण्यं बलं तस्य" । ___इस चंद्रावतीका रहोस उदयन नामक शाहुकार जो घीका व्यापारी धा. फिरता फिरता खंभात चला गया. वहां उसको अछे शकुन हुए । थोडे अरसेमें सिद्धराजकी तर्फसें वह सरकारी नौकर बनाया गया।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Unmeway.Somatagyanbhandar.com