________________
[३६] शेठके बनवाये मंदिरके ठीक मुकाबलेका मंदिर तामीर कर दिया । मंदिर क्या बनाया ? मानोस्वर्गका विमान नीचे उतारकर रख दिया है। आज भी देखकर दिल खुश खुश हो जाता है। जैसा विमलशाह शेठका बनवाया मंदिर अवर्णनीय शोभाशाली है वैसाही बस्नुपाल तेजपालका मंदिरभी निहायत लायक तारीफ-और-अकलीम है। छत्तोमे-रंगडपमें और-मेहराबोंने ऐसी ऐसी कारीगिरी की है .कि-जिसका बयान जुबानसें नहीं किया जा सकता! जोग वेलबूटे-कमलफूल-पुतलियां-गुलदस्ते •बनाये हैं च्छ अच्छे दीमागवाले कारीगर देख देखकर ताज्जुक होते हैं ।
वस्तुपालके बनवाये मंदिरकी प्रतिष्ठा विक्रम संवत् १२८९ फार न सुदि ८ को हुईथी । यहां असा शाह शेठका बनकाया मंदिर भी संसार भरमें दृष्टान्त भूत है परंतु हमारा मतलब वस्तुपाल के बनवाये मंदिरसे ही है, क्योंकि हम वस्तुपाल के सत्कार्योका वर्णन कर रहे है. ___वस्तपाल तेजपाल चरित्र । कीर्तिकौमुदी
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Unwanay. Suratagyanbhandar.com